*छिन्दवाड़ा/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक हजार परिवारो को दिया अपना घर, जिले वासियो को दी सिटी बस सेवा की सौगात।

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छिन्दवाड़ा को दो बड़ी सौगाते दी। इंदौर से रिमोट का बटन दबाकर हाउस फार आल योजना के अंतर्गत निर्मित घरो का किया ई लोकार्पण एक हजार हितग्राहि परिवारो को दिया अपना घर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घर पाने वाले परिवारो के सदस्यों से की चर्चा। साथ ही जिले वासियो के लिए सूत्र सेवा सिटी बस का भी किया शुभारंभ। नगरनिगम द्वारा इस लाइव ई लोकार्पण कार्येक्रम के लिए व्यापक और भव्य तैयारिया की गई थी। मुख़्य कार्येक्रम सोनपुर में हाउस फार आल योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों के मध्य स्थित परिसर में सम्पन्न हुआ। जहा नगरनिगम द्वारा बैंड बाजे आतिशबाजी और शैला नृत्य के साथ हाउस फार आल के हितग्राहि परिवारो का भव्य जोरदार स्वागत किया गया और विधिवत हवन पूजन अर्चन के बाद एक हजार परिवारो को ग्रह प्रवेश कराया जहा सभी के लिए भोजन की वेवस्था भी की गई थी। कार्येक्रम के पूर्व निगम द्वारा सोनपुर में बने सभी मकानों को फूल मालाओ व रंगोली डाल कर सुन्दर आकर्षक विधुत साज सज्जा कर सजाया गया था। वही प्रधानमंत्री ने जिले वासियो को एक और बड़ी सौगात देते हुए आसान और किफायती आवागमन के लिये सिटी बस सेवा का भी शुभारंभ किया। प्रथम चरण में आज शहरी छेत्र के लिए सभी उच्च तकनीक से लेस दस हाईटेक बसो को फूल मालाओ से सजाकर पूजा पाठ के बाद जनता की सेवा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही जल्द अठाइस और बसो भी जनता की सेवा के लिए सड़क पर दौड़ेगी। बसो के चालक परिचालक एक सी यूनिफाम और आईडी कार्ड के साथ रोजाना अपनी सेवा देंगे। सिटी बस में महिलाओ की सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए निगम द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए शहरी छेत्र में चलने वाली बसो में महिला परिचालको की तैनाती भी की गई है। रोजाना बसो का संचालन मानसरोवर काम्प्लेक्स स्थित बस स्टेण्ड से होगा जहा सुचारू रूप से बस सेवा के लिए कंट्रोल रूम ऑफिस भी बनाया गया है जिसका आज अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। साथ ही निर्धारित रूठ पर शहर में विभिन्न स्टॉपेज वाले स्थानों पर आकर्षक और सुविधाजनक यात्री स्टेण्ड का भी निर्माण किया गया है। ई लोकार्पण कार्येक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि अधिकारीगण और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।*