विशेष । पर्यावरण पर कानूनी कार्यवाही लगता है बंद हो गई । सरेआम वृक्षों की कटाई हो रही न जाने इस संसार मे लोग कब जागेगें । एक वृक्ष से आक्सीजन मात्रा सेंकडों मनुष्यों को मिलती है । और एक आक्सीजन सिलेंडर एक व्यक्ति को हजारों रुपये मे मिलती है । इसके बाद भी व्यक्ति नही चेत्ता । न जाने क्यों कानून की धज्जियाँ उड़ाते है लोग पर्यावरण प्रदूषण का सब कुछ है कागजों पर उस को अमल मे लाना भुलाने मे लगे है । हाइवे बरेली सांडिया मार्ग पर सेंकडों वृक्षों मे आग के हवाले कर देते है । और बारिश की शुरुआत हवा पानी के कारण बीच रोड पर गिर कर जनहानी होती रहती हैं । इस बीच मे लोगों के द्वारा गिरे वृक्षों की कटाई का बहाना बनाकर खड़े वृक्ष की कटाई करते है ।
नये वृक्षों का रोपण रोड किनारे जमीन वाले जमीदारों की जिम्मेदारी से होना चाहिए ।