अगले 24 घँटे में बहुत गभीरं तूफान में बदल जायेगा तूफान कई जगह अलर्ट तूफान का कहर ओडिशा : में ज्यादा वहीं भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ अभी बालासोर (ओडिशा) से लगभग 30 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है. हवाओं की रफ्तार अभी 135145 किमी प्रति घंटा है. 155 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार से ओडिशा के बालासोर तट पर तूफान के टकराने की संभावना है.
: नई दिल्ली: : बंगाल की खाड़ी और देश के पूर्वी तटों पर अगले कुछ घंटों के भीतर अत्यधिक खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘यास’ टकराने वाला है. यह तूफान ओडिशा के उत्तरी तटों से टकराते हुए पश्चिम बंगाल से टकरा सकता है. दोनों ही राज्यों में पिछले 2-3 दिनों से सुरक्षा के लिहाज से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. Ndrf की 100 टीमो सेज्यादा लगी है बचाव में
ओडिशा के धामरा और बालासोर में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी. बालासोर में तो समुद्र का स्तर बढ़ जाने से रिहायशी इलाकों में पानी घुस आया. यहां पेड़ और लोगों के घर पानी डूबे नजर आए.
[: तक बढ़ गया है. यहां पर लगातार ऊंची लहरें तटों से टकरा रही हैं.
दीघा में भी सुबह-सुबह ही सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ नजर आया. लोग पानी के बीच से गुजरते नजर आए. पश्चिम बंगाल के नैहाटी और हालीशहर में कई घर तूफ़ान और तेज़ बारिश की वजह से तबाह हो गए हैं.
वहीं, कोलकाता सहित कई और जिलों में कल से बारिश हो रही है. खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है, कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.
विभाग के मुताबिक चक्रवात का सबसे ज़्यादा असर तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में होगा. इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी इसका प्रभाव दिखाई देने की आशंका है. इन राज्यों के अलावा झारखंड, केरल के तटवर्ती इलाक़े भी तूफ़ान यास से प्रभावित हो सकते हैं.असम, मेघालय, यूपी और बिहार के कई इलाक़ों में भी तूफ़ान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
: पश्चिम बंगाल के दीघा में समुद्र की ऊंची लहरें, ओडिशा के भद्रक में रिहयाशी इलाकों में घुसा पानी
: ओडिशा के बालासोर के दक्षिण से गुजर रहा तूफान, घरों में घुसा पानी बचाव कार्य जारी कल भी आसपास भारी तूफान वारिस की चेतावनी