Sandeep mehra -8871972050
हिंदी ही आत्मा की भाषा
लिपि देवनागिरी मन की परिभाषा
वात्सल्य सूर का ,मर्यादा तुलसी की
अमृत तुल्य प्रीत अभिव्यक्ति आशा
घाटाबिल्लोद(धार) – स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटाबिल्लोद में शालेय पत्रिका संकल्प के 11 वें अंक के विमोचन का गरिमामई भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी जिला धार थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री जयंत जोशी प्राचार्य जिला शिक्षा केंद्र धार, श्री मंगलेश जी व्यास सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धार, श्रीमती ज्योति बाला गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाइस्कूल लेबड़,श्री अभय किरकिरे खंड स्तरीय स्थानीय परीक्षा प्रभारी धार, श्री श्याम शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय धार के आतिथ्यमें संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजयकुमार मालवीया प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाटाबिल्लोद एवं खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड धार थे।
शालेय पत्रिका संकल्प की संपादक श्रीमती रागिनी स्वर्णकार द्वारा कार्यक्रम का प्रेरणास्पद मधुर संचालन किया गया। संचालन के दौरान उन्होंने पंक्तियां कहीं…..
*मंत्र बने साहित्य की हर साधना*
*सफल हो सके मन की हर कामना*
*मानवीयता के लिए हो वह संकल्प*
*माँ सरस्वती से आत्मीय आराधना*
संकल्प पत्रिका के विमोचन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर अतिथियों का स्वागत भारतीय परम्परानुसार विद्यालय की छात्राओं द्वारा कुमकुम तिलक से किया गया। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गयी।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षाधिकारी श्री अनिल वर्मा का स्वागत संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री वेदप्रकाश शर्मा द्वारा , डाइट प्राचार्य श्री जयंत जोशी का स्वागत श्री नंदकिशोर पांडेय , श्री मंगलेश व्यास जी का स्वागत श्री संदीप पाल, श्रीमती ज्योतिबाला गुप्ता का स्वागत श्रीमती परमार , श्री अभय किरकिरे का स्वागत श्री माणक चौहान, श्री श्याम शर्मा का स्वागत श्री भीमसिंह चावड़ा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में स्थानीय परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को व इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ फेस्ट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यालय का दस छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अनिल वर्मा जी ने अपने उदबोधन में छात्रों से पुस्तके पढ़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री जयंत जोशी जी ने अपने उदबोधन में लेखन क्षमता बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को विभिन्न युक्तियां बताई गई । संपादकीय का वाचन श्रीमति स्वर्णकार द्वारा प्राचार्य की कलम लेख का वाचन श्री मालवीया जी द्वारा किया गया । उन्होंने कहा —-
खम ठोक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पैर उखड़
मानव जब जोर लगाता है
पत्थर पानी बन जाता है
साथ ही विभिन्न वक्ताओं द्वारा संकल्प पत्रिका के विमोचन पर प्रसनन्ता बधाइयां दी।
आभार अभिव्यक्त श्रीनंदकिशोर पांडेय द्वारा किया गया ।
यह जानकारी श्री विनोद पांडेय शिक्षक द्वारा दी गयी ।