कहते हैं रोशनी हो गर ख़ुदा को मंजूर तो आँधियों में भी चिराग जलते हैं । ऐसा ही कुछ कर दिखाया इलाहाबाद निवासी 28 वर्षीय अंश मिश्रा ने । अंश ने कुछ करने की चाह में भारत समेत वर्मा,नेपाल ,भूटान क़ई यात्रा बिना पैसों के कर डाली वोभी लिफ्ट लेकर.. जीहाँ , ट्रक ड्राइवर्स को समाज मे सम्मान ओर गरीब बच्चों के लिए वो कुछ ऐसा करे की वो भीख न माँगे बस इसी सोच को लेकर अंश ने लिफ्ट यात्रा शुरू कर दी । हर जगह पहुँचकर अंश समाज मे अपने विचारों को रखकर लक्ष्य के ओर बढ़ते चले । किसी ने समझा तो सम्मान हुआ ,नही तो बढ़ते चले । अपनी यात्रा के दौरान अंश ने किसीसे कुछ नही माँगा लेकिन जो मिला उसे प्यार से स्वीकार किया ।v
अंश के पिपरिया पहुँचने पर शास. कन्या उच्चतर महाविद्यालय ओर ब्राइट केरियर कॉन्वेंट स्कूल में उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर विद्यर्थियों के सामने अपने विचार रखे ।साथ ही शहर की समाजसेवी जयमातादी समिति ने अंश का जोरदार स्वागत किया ।