होशंगाबाद के पिपरिया में आज अलसुबह आबकारी विभाग ,थाना स्टेसन ओर मंगलवारा द्वारा फिर कुचबंदिया मोहल्ले में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कि गयी। कार्यवाही में अलग अलग ठिकानों से करीब 1000 लीटर महुआ लहान, ओर करीब 120 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई । पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया । गौरतलब है कि पिछले डेढ़ माह पहले ही इसी जगह sp अरविंद सक्सेना के निर्देशन पर बड़ी कार्यवाही के दौरान लाखो  रुपये की कच्ची शराब, लहान ओर गाँजे के पेड़ जप्त किये गए थे।  जिसके बाद आज फिर मौके से करीब 50 हजार की कच्ची शराब, लहान जप्त हुआ। आज की कार्यवाही में सूत्रों की माने तो शराब कारोबारियों को कार्यवाही की भनक पहले ही लग चुकी थी ,जिसके चलते पुलिस के पहुँचने के पहले ही नालों में सैकड़ों लीटर महुआ लहान बहता नष्ट पाया गया । जिसको लेकर अब पुलिस की गोपनीयता पर भी सेंध लगने की बात सामने आ रही है।  जिले में sp अरविंद सक्सेना के पदभार संभालने के  बाद एक ओर लगातार अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है । लेकिन पुलिस किं गोपनियता लीक होना कहीं न कही इन कारोबारियों को शह देने का काम कर रहा है । इधर एसडीओपी रणविजय सिंह कार्यवाही से पहले कच्ची शराब बेचने वाले परिवारों से जनसंवाद कर शराब धंधे को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की समझाइस देते नजर आए ।