संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता
होशंगाबाद सोहागपुर।ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल में किंडर गार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चो का प्रथम ग्रेजुएशन डे मनाया गया।
स्नातक या स्नाकोत्तर स्तर के उपाधि समारोह की तर्ज पर ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 250 पालको की उपस्थिति में प्रेप-2 के बच्चों का ग्रेजुएशन डे मनाया गया।इसमे सभी बच्चों को संस्कारबान एवं श्रेष्ठ बनने की शपथ प्राचार्य महोदय द्वारा दिलाई गई।पालक यह देख दांतो तले उंगली दबा बैठे।जब 5-5 वर्षो के बच्चों ने मंच का उम्दा संचालन किया।यहां तक के स्वागत भाषण आभार प्रदर्शन भी प्ले ग्रुप के बच्चों ने ही किया।
बच्चो के नृत्य, रोल प्ले, स्टोरी,टेलिंग आदि कार्यक्रमो ने सभी दर्शको का दिल जीत लिया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोहागपुर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह जी चौहान ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथि प्रदान की।एवं बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने आशीर्वचनों में उन्होंने सभी बच्चों को
अपने अपने मात पिता की सेवा करने की प्रेरणा दी। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में विवेकानंद स्कूल के संचालक श्री अनिल गैहरैया जी,एवं शोभापुर से प्रिंस स्कूल के संचालक श्री कमलेश साहू जी ने अपनी उपस्तिथि एवं इस सफल आयोजन की सराहना की।
सभी बच्चों के अभिभावकों ने भी इस सफल आयोजन में अपनी भागीदारी प्रदान कर बच्चो का उत्साहबर्धन किया।
ज्ञानसागर स्कूल के संस्थापक श्री मोहन यादव जी ने भी अपनी शुभकामनाये प्रेषित की एवं प्राचार्य जयंती चौहान द्वारा अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्बल भविष्य की कामना की गई