- पिपरिया से संदीप मेहरा की रिपोर्ट
पिपरिया- शोभापुर के बीच पड़ने वाला टोल नाके के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को मंगलवारा चौक पर प्रदर्शन कर तहसीलदार साहब को ज्ञापन सौंपा ।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष प्रतिमा के सामने नुक्कड़ सभा करते हुए बताया कि हथवास स्तिथ चेतक टोल नाका राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम के तहत अवैध है और इसे जनहित में तत्काल बंद करना चाहिए।
शहर के बड़े नेताओं की शह पर चल रहे इस टोल नाको पर भाजपा के नेताओ के साथ साथ उनके छुट भैया कार्यकर्ताओ का भी टोल नही लगता लेकिन आम जनता से शोभापुर की मढ़िया हनुमान मंदिर जाने पर भी टैक्स वसूला जाता है।
इससे पता चलता है कि सारे कानून से सर्फ आम आदमी के लिए है।
*क्या कहता है नियम*
भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार
*कोई भी टोल नाका नपा की सीमा से 5-10 किलोमीटर के बाद ही बनाया जा सकता है।
*दो टोल नाको के बीच दूरी 80 किलोमीटर होना अनिवार्य है।
पिपरिया से होशंगाबाद टोल की दूरी 65 किलोमीटर है
और मटकुली टोल की दूरी 26 किलोमीटर है।
इन दोनों नियम से पिपरिया के हथवास स्तिथ चेतक टोल नाका अवैध है।
तहसील कार्यलय में तहसीलदार आलोक पारे जी को ज्ञपन देते हुए आप कार्यकर्ताओ ने मांग की अगर एक हफ्ते में टोल नाका बंद नही होता तो पार्टी जान आंदोलन करने को मजबूर होगी।क्षेत्र की जनता से “असहयोग आंदोलन” की अपील की आम आदमी पार्टी क्षेत्र के लोगो से अपील करती है कि जब भी होशंगाबाद बाद जाए तो हथवास स्तिथ टोल नाके पर टोल न दे ।और प्रशासन को मजबूर करे कि टोल नाका बंद हो।ज्ञापन देते समय हर्षित शर्मा, पवन पटेल, गेंदीलाल पटेल, संजय कोरी, शशिकांत तिवारी, सर्वेश तिवारी, मंगल सिंह गुर्जर,राहुल अग्रवाल, राजा पटेल, आकाश पूर्बिया,गोपाल वर्मा, वीरेंद्र कोरी सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।