विशेष संवाददाता लोकेश मालवीय: होशंगाबाद के पिपरिया उपजेल से एक बंदी के फरार होने से हड़कंप मच गया । बंदी को काम के लिए जैल परिसर के बाहर लाया गया था, तभी बंदी जेलकर्मीयों को चकमा देकर भाग निकला ।जानकारी के मुताबिक जेल में 25 आर्म्स एक्ट के मामले में बंद आरोपी बल्ला उर्फ मुईन पिता सलीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी बनखेड़ी पिपरिया उपजेल से उस समय फरार हो गया जब उसे जेल सुरक्षाकर्मी के साथ काम के लिए बाहर निकाला गया था , इसी दौरान वो भाग निकला।कैदी के भागने की खबर लगते ही जेल प्रशासन हरकत में आया ओर आनन फानन में पिपरिया स्टेसन रोड थाने को सूचितकर फरार कैदी की तलाश शुरू की।फरार कैदी बल्ला पर चोरी,लूट,अवैध हथियार रखने,मारपीट जैसे 18 मामले दर्ज हैं,और वो क्षेत्र का आदतन अपराधी है ।गौरतलब है कि पिपरिया उपजेल में ये पहला मामला नही है,इसके पहले 3बार जेल के अंदर से दीवार फांदकर ओर जेलकर्मियों से मारपीट कर कैदी फरार जो चुके हैं । मामले में गम्भीर बात ये है,की जेल में कार्य के लिए आवश्यकता पड़ने पर सज़ायाफ्ता उन कैदियों को बाहर निकाला जाता है जिनकी सजा आधे से ज्यादा कट चुकी हो।लेकिन विचाराधीन ओर आदतन अपराधी को जेल के बाहर काम के लिए निकालना जेल प्रशासन की बढ़ी लापरवाही मानी जा रही है। फ़िलहाल स्टेसन रोड थाने में मामला दर्ज होने के बाद फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गयी है ।