होशंगाबाद/पिपरिया: पिपरिया के विधुत मंडल में कुछ सालों में दो प्राइवेट कंपनियों के सुपरवाइज़र भाइयों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की फर्जी भर्ती कर करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित करने ओर शिकायतकर्ता व नोकरी से निकाले गये युवक पर हमला  करवाने के  मामले को लेकर पीड़ित युवक ने एसपी ओर कलेक्टर से शिकायत की है । पिपरिया मंडी में व्यपारियो ओर किसानों की शमश्या को लेकर जायजा करने पहुंचे  कलेक्टर अविनाश लवानिया ओर एसपी अरविंद सक्सेना के समक्ष पीड़ित युवक ने  सम्बंधित मामले को लेकर मौखिक व लिखित व्यथा रखी । एसपी अरविंद सक्सेना ने आस्वासन देकर कहा कि मामले की जानकारी उन्हें है ओर उन्होंने एड.एसपी को ये मामला सज्ञान में दिया है वे खुद इसकी जाँच करेंगे ।गोरतलब Mहै कि पिछले दिनों उक्त मामले की जाँच को लेकर एसडीएम द्वारा कम्पनी के सुपरवाइज़रो के खिलाफ नोटिस जारी करने के 2घंटे बाद फरियादी युवक पर 3 अग्यात लोगों ने शोभापुर बस स्टैंड पर हमला कर दिया था । मामले में गम्भीर बात ये है कि पुलिस द्वारा इस केस में दखल देने को लेकर टालमटोल ओर लीपापोती जैसी बात सामने आरही है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि दोषी सुपरवाइज़र भाइयों के संरक्षण में शहर के प्रभावशाली लोगो का अंदरूनी सपोर्ट है । लेकिन पुलिस कप्तान के अस्वासन के बाद मामले में उचित कार्यवाही की आशा जगी है ।