अपने तेज़तर्रार स्वभाव और कार्यप्रणाली के लिए जाने जानेवाले होशंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने गुरुवार पिपरिया पहुँचकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए असमाजिक तत्वों को स्प्ष्ट रूप चेतावनी देतेेहुए कहा कि कोई भी अगर समाज मे असामाजिकता का भाव पैदा करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा । गुंडे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हो जाये पुलिस से पार नही पा सकते । पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों ओर मातृत्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करना चाहिए ।पिपरिया में आसमाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले खुलेआम गुंडागर्दी के मामले पर एसपी सक्सेना ने कहा कि सम्मानीय वर्ग के लोग जैसे हमारे व्यापारी ,ओर सम्मानीय पत्रकारों की सुरक्षा हमारा दायित्व है इनके साथ गुंडागर्दी हुई तो मेरी भाषा साफ़ शब्दों में समझ ले की गम्भीर ओर उचित परिणाम भुगतने होंगे । जिसके लिए में खुद आकर कार्यवाही करूँगा ।एसपी अरविंद सक्सेना यहाँ व्यपारियो द्वारा कृषि मंडी में नगद भुगतान समश्या पर चर्चा निवारण हेतु कलेक्टर अविनाश लवानिया के साथ रेस्टहाउस आये हुए थे ।जहां पत्रकारों ने चर्चाकर नगर शमश्या पर एसपी को अवगत कराया ।