विशेष संवाददाता चंदन सी सिंह राजपूत। नगर पालिका खेल महोत्सव का समापन..एव ..
पुरस्कार वितरण सम्पन्न!समारोह
-7 दिवसीय आयोजन में
-कक्षा 1 से 12वीं तक 158 प्रतियोगिताएं हुईं
-510 पुरस्कार हुए वितरित
—————————————-
पिपरिया। नगर पालिका खेल खेल महोत्सव का आज समापन हो गया।समारोह के मुख्यअतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष राजीव जयसवाल ने की।विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पालीवाल,मनीष शाह,दिलीप पालीवाल उपस्थित थे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ठाकुर्द्द नागवंशी ने कहा कि खेल में जो जीता है उसे भी बधाई और जो हारा है उसे उसके अच्छे खेल के लिए बधाई।उन्होंने खेलों को अनिवार्य बताते हुए आयोजन की सराहना की।नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल ने आयोजन में सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चो को अच्छे खेल की बधाई दी।कार्यक्रम को नपा उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, कांग्रेस नेता अशोक पालीवाल,पार्षद श्रीमती ललिता पुरविया ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व सी एम ओ नरेंद्रसिंह रघुवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने विजेता,उपविजेता और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।पुरस्कार में कैरम सेट,शतरंज सेट,स्पोर्ट्स सूज,रैकेट,ट्रैकसूट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।आज सुबह हायर सेकेंड्री वर्ग में कबड्डी बालक बालिका वर्ग। का फाइनल मैच का खेल गया। बालक वर्ग में विजेता ज्ञानदीप निकेतन पब्लिक स्कूल एवं उपविजेता बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल रहे। बालिका वर्ग में विजेता शासकीय कन्या शाला पिपरिया एवं उपविजेता सर्वोदय विद्यापीठ की टीम रही।
खेल महोत्सव के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल तथा हायर सेकेंडरी वर्ग की 158 प्रतियोगिताएं हुई।जिसमें आज 510 से अधिक पुरस्कार बांटे गए।खिलाड़ियों के साथ खेल में योगदान देने वाले खेल शिक्षकों,रेफरी,कोच एवं अन्य सहयोगीयों को भी पुरस्कृत किया गया।समारोह के अंत में ध्वज को नपाध्यक्ष राजीव जायसवाल ने खेल शिक्षक के पी भारके और आर एन शर्मा के मार्गदर्शन एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा दिए गए सम्मान के साथ उतारकर नोडल अधिकारी जे के नाग को सौंपा।राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन पुरुषोटम दुबे ने और आभार प्रदर्शन मृत्युंजय पाराशर ने किया।
[: पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद मंडलोई,कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ पार्षद हरीश बेमन,पार्षद कैलाश चौरसिया,पार्षद मनोज माहेश्वरी,पार्षद श्रीमती प्रमिला मंडलोई,श्रीमती उमा दुबे, श्रीमती सुजाता राजपूत, श्रीमती परवीन बानो,शासकीय कन्या उमावि प्राचार्य एनके राज,शासकीय आर एन ए स्कूल प्राचार्य जेपी सोनी के साथ गणमान्य नागरिक विशेष रुप से उपस्थित थे।सभी ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित कर खेल क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।