पिपरिया। रसोई गैस डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही निरंतर वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा माता मार्ग संगम से मंगलवारा चौक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया युवाओं ने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में नारे लगाए इस मौके पर संघ के प्रदेश छात्र मोर्चा अध्यक्ष नितिन पटेल गांधी वार्ड पार्षद हरीश बेमन जन अधिकार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी राष्ट्रीय ग्रामीण जिला अध्यक्ष राहुल पटेल नगर अध्यक्ष यशवंत कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पटेल पिछड़ा वर्ग संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि डीजल पेट्रोल बिजली रसोई गैस जैसी वस्तुओं को जीएसटी के एक राष्ट्र एक टैक्स के दायरे में लाया जाए केंद्र सरकार का दैनिक मूल्य निर्धारण बंद करके स्थाई मूल्य निर्धारण किया जाए युवाओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है यदि रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दाम तुरंत नियंत्रित नहीं किए गए कम नहीं किए गए तो पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और जिस में महिलाओं की बहुत बड़ी संख्या सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी रैली में सीताराम पटेल राहुल मौर्य धन सिंह पटेल रामस्वरूप गुर्जर बलवान सिंह विनय पटेल अर्जुन गुर्जर निखिल खटीक रंजीत पटेल देव मेहरा केशव पटेल अखिलेश मुरली बार अनिरुद्ध राठी परम गोस्वामी अक्षय शर्मा सहित सैकड़ों युवा शामिल थे मंगलवार चौराहा पिपरिया पर युवाओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में बदलू नीति बांधो दाम वरना होगी सरकार की नींद हराम के नारे लगाए