पिपरिया ब्लॉक में अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर नव अभ्युदय संस्था ने जन अभियान परिषद् के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली, पी जी कॉलेज, मंगलवारा चौराहा, और तहसील परिसर में मानव श्रृंख्ला बनाकर कभी खुद नशा न करने की और दूसरों को भी समझायेंगे की सपथ ली। मंगल वारा चौराहे पर TI श्री प्रवीण खुमार, ऐ एस आई जमना प्रसाद मालवीय एवं पी जी कॉलेज के प्राचर्य ने लोगों को सपथ दिलाई।ये कार्यक्रम यतीश मह्रिषी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने सन्देश दिया की जिस नशे को लोग अपने सौक के लिए कर रहे हो, वो बाद में आपको खायेगा लेकिन दुःख जब होता है जब किशी एक के नशा करने से पूरा का पूरा परिवार बर्बाद जो जाता है और नशा करने वाला ये जानते हुए भी सब करता है, इसका मतलब है कि नशा वाला व्यक्ति मानसिक बीमारी का शिकार होता है और उसको हमे एक मरीज की तरह देखभाल कर उशे इस बुरी आदत से बहार लाना चाइये, इस अवसर पर मेंटर राजेंद्र शर्मा , सुनील शर्मा सहित bsw के विधार्थी सिद्धांत पुरवइया, रामराज, नेहा पटेल, संदीप पटेल, सोबरन ,मनीराम, शिवम् शर्मा, सविता पटेल,आदि उपस्तिथ थे। मुक्ति दिवस पर नव अभ्युदय संस्था ने जन अभियान परिषद् के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली, पी जी कॉलेज, मंगलवारा चौराहा, और तहसील परिसर में मानव श्रृंख्ला बनाकर कभी खुद नशा न करने की और दूसरों को भी समझायेंगे की सपथ ली। मंगल वारा चौराहे पर TI श्री प्रवीण खुमार, ऐ एस आई जमना प्रसाद मालवीय एवं पी जी कॉलेज के प्राचर्य ने लोगों को सपथ दिलाई।ये कार्यक्रम यतीश मह्रिषी जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह ने सन्देश दिया की जिस नशे को लोग अपने सौक के लिए कर रहे हो, वो बाद में आपको खायेगा लेकिन दुःख जब होता है जब किशी एक के नशा करने से पूरा का पूरा परिवार बर्बाद जो जाता है और नशा करने वाला ये जानते हुए भी सब करता है, इसका मतलब है कि नशा वाला व्यक्ति मानसिक बीमारी का शिकार होता है और उसको हमे एक मरीज की तरह देखभाल कर उशे इस बुरी आदत से बहार लाना चाइये, इस अवसर पर मेंटर राजेंद्र शर्मा , सुनील शर्मा सहित bsw के विधार्थी सिद्धांत पुरवइया, रामराज, नेहा पटेल, संदीप पटेल, सोबरन ,मनीराम, शिवम् शर्मा, सविता पटेल,आदि उपस्तिथ थे।