भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष के बच्चों किशोरी बालिकाओं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की देखभाल हेतु 8 मार्च 2018 को राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत की गई
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए कलेक्टर मेडम की अध्यक्षता में जिला कार्य योजना एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता विकासखंड कार्य योजना के निर्माण हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसकी बैठक आज दिनांक 28 2018 को जनपद पंचायत सभागृह में रखी गई इस बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू SDM श्री मदन सिंह रघुवंशी परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद जी गौर ईसीसीई समन्वयक संदीप दुबे परियोजना अधिकारी बनखेड़ी से अधिकारी श्री कमल कुमार एवं सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे बनखेड़ी ब्लॉक के सभी खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे सभी अधिकारियों ने परियोजना के 17 बिंदुओं पर चर्चा एवं परिचर्चा की एवं परियोजना कार्य खाता तैयार किया
जिसमे स्तनपान, ऊपरी आहार, शुद्ध एवं साफ पीने योग्य जल, साफ सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ावा देना, स्वयं की साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान, विटामिन ए, बच्चों में आई एस ए सप्लीमेंट खुराक ,कृमि नाशक, बच्चों में संपूर्ण टीकाकरण, आयरन फोलिक एसिड की खुराक, गर्भवती महिलाओं में कैल्शियम सप्लीमेंट, वृद्धि निगरानी एवं प्रोत्साहन ,दस्त प्रबंधन ओ आर एस एवं जिंक, खाद्य शुद्धिकरण या फोटो फिकेशन ,गंभीर कुपोषण प्रबंधन, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच एवं देखभाल
जिला आधारित अन्य कार्यक्रम
इसी कार्यक्रम में क्लीटन हेल्थ
फाउंडेशन( c h a i) की ओर से रीजनल कोर्डिनेटर श्री ऋषिकांत पांडे स्टे प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर कृष्ण सिंह एवं जिला प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर मोनिका कौशिक ने भी पोषण मिशन एवं लालिमा कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला
मूल रूप से क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन एवं आईसीडीएस पिपरीया एवं बनखेड़ी के संयुक्त तत्वधान में इस बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में विभिन्न जनप्रतिनिधि अधिकारियों पत्रकारों के माध्यम से हुई चर्चा परिचर्चा के आधार पर आगामी खंड स्तरीय बैठक में अंतिम स्वरूप दिया जा कर कलेक्टर महोदया की ओर प्रेषित किया जाएगा जिसके आधार पर जिला स्तरीय कार्य योजना की तैयारी की जाएगी