पिपरिया। सरदार वार्ड में बुधवार रात मजदूर परिवार रोज की दिनचर्या के बाद सो गया सुुबह छत पर मजदूर मृत अवस्था मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मकान मालिक और परिजनों की सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद प्रांरभिक रिपोर्ट में डॉ. ने दम घुटने से मौत होना बताया है।
सरदार वार्ड में खुल्ली मजदूरी कर परिवार चला रहे ४२ वर्षीय सचेन्द्र उर्फ सोनू पिता धीरज सिंह ठाकुर रात को परिवार के साथ सोया सुबह उसका शत घर की छत पर मिलने से मोहल्ले में सनसनी मच गई। सूचना के बाद मामले की विवेचना कर रहे सहायक निरीक्षण जेपी मालवीय ने परिजनों सहित पड़ोसियों के बयान लिए तो बताया गया रात १२ बजे तक मृतक के परिवार के साथ बिजली गोल होने की वजह से बैठे रहे। सचेन्द्र रात को नशे में घर पहुंचा और खाना खाकर सो गया। सुबह मृतक की पत्नि जब कमरे में पति को नही देखा तो खोज खबर लेने पर सचेन्द्र मृत हालत में छत पर मिला तो हड़कंप मच गया। मृतक मूलत: ग्राम माथनी का रहने वाला है पिपरिया में में खुल्ली मजदूरी करता तो सरदार वार्ड में राकेश साहू के मकान में किराए से रहता था।
हत्या की आशंका है
मौत संदिग्ध है साक्ष्यों के आधार पर हत्या की आशंका है। मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
प्रवीण कुमार,टीआई
दो डॉक्टरों ने पीएम किया है गले में रस्सी के गहरे निशान है प्रारंभिक रुप से दम घुटने से मौत होना पीएम में निकला है शरीर पर नाखून के खरोच के निशान है। मामला संदिग्ध है बिसरा जांच के लिए भेजा है।
डॉ.एके अग्रवाल,बीएमओ