*लोकेश मालविया विशेष संवाददाता:*-होशंगाबाद के पिपरिया में प्रदेश स्तरीय नवरात्रिमहोत्सव शुरू होते ही दिनोदिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है । स्तिथि को देखते हुए स्थानीय पुलिस ओर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को जैकेट,विसिल, ओर केप वितरित किये ।साथ ही एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने नगर सुरक्षा वाहिनी को अपनी ओर से 12 जोड़ी लोवर भेंट की । आज से पुलिसकर्मियों के साथ करीब 60 सुरक्षा समिति ओर सुरक्षा वाहिनी के युवक युवतियां नगर के अलग अलग प्वाइंट्स पर तैनाती देंगे । एसडीओपी रणविजय सिंह ने नवरात्रिमहोत्सव को सफल बनाने ओर सहयोग की अपील आमनागरिको से की है, साथ ही मेला, गरबा,डांडिया जैसे प्वाइंट्स पर विशेष तैनाती की गई है । टीआई अनूप सिंह नैन ने विशेष निर्देश देते हुए महाकाली ग्राउंड पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है साथ ही मेला समिति ओर तैनात पुलिसकर्मियों को मनचलों ओर असामाजिक तत्वों ओर विशेष नज़र रखने और परिस्तिथि बनने पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । टीआई अनूप सिंह नैन ने नवरात्रि व मोहर्रम पर्व एक साथ होने के चलते दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील नगरवासियों से की है ।