होशंगाबाद पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाही-सोहागपुर में बड़ी संयुक्त छापामार कार्रवाई टीम ने 12 हजार 650 किलो महुआ लाहन एवं 1 हजा लीटर कच्ची
पिपरिया/होशंगाबाद. राजस्व, आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार अल सुबह होशंगाबाद जिले के पिपरिया एवं सोहागपुर में छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त किया। पिपरिया में 21 आरोपियों से 5 लाख 15 हजार रुपए कीमत का 9 हजार 650 किलो लाहन एवं 279 लीटर कच्ची शराब सहित करीब 400 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। घर में गांजा के पेड़ भी मिले हैं। इसी तरह सोहागपुर में भी 5 मामलों में 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत का 3 हजार किलो महुआ लाहन और अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई कलेक्टर अविनाश लवानिया, एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर एएसपी शशांक गर्ग, सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के नेतृत्व में हुई है।
करीब दो सौ अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने भारी फोर्स के साथ पिपरिया के अंबेडकर वार्ड स्थित ईरानी डेरा एवं कुचबंदिया मोहल्ले में की गई। यहां सुबह 5 बजे से छापामारी की गई। जिसमें अवैध शराब, महुआ लाहन सहित गांजे के पेड़ भी जब्त किए गए हैं। टीम ने पिपरिया एवं सोहागपुर शहर को स्केन किया। मादक पदार्थ की तस्करी एवं खरीद-फरोख्त की आशंका वाले ईरानी मोहल्ला, कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड, ईरानी डेरा, डीबी गिरी वार्ड, जलधारा कॉलोनी, नदी किनारे सहित वार्डों में सर्चिंग अभी जारी है। अंबेडकर वार्ड में टीम को घर में लगा गांजे का पेड़ लगा हुआ मिला है। कार्रवाई में पिपरिया एसडीएम, एसडीओपी, पिपरिया नए पुराने थाना सहित बनखेड़ी थाना के प्रभारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, निरीक्षक एवं सिपाही व होमगार्ड सैनिक शामिल हैं। rss कार्यकर्ता की हत्या के बाद जागा प्रशासन लगातार होगी कार्यवाही asp होशगाबाद
होम
मध्यप्रदेश
पिपरिया होशंगाबाद पुलिस कप्तान की बड़ी कार्यवाही-सोहागपुर में बड़ी संयुक्त छापामार कार्रवाई