संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता 8871972050

 

 पिपरिया। आशा उषा सहयोगिनी का धरना दिनांक 20/3/18 से 27/3/18 तक धरना प्रदर्शन किया गया आज  सिविल अस्पताल पिपरिया से रैली निकाली गई जोकी मंगलवारा चौराहे पर जाकर समाप्त हुई आशा उषा सहयोगिनियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष धनिया गोस्वामी के नेतृत्व में हाथ में कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं भीख मांगकर और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया

कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे धरना स्थल

काँग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि  9 सूत्रीय माँगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया के सामने तपती धूप में प्रतिदिन आशा कार्यकर्ता,ऊषा कार्यकर्ता और उनकी सहयोगी कार्यकर्ता धरने पर बैठी हैैं मगर शासन प्रशासन और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आशाओं की माँग को पूरा करना चाहिए क्योंकि उनकी माँगे जायज है।सरकार का ध्यानाकर्षण कराने हेतु धरना स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिपरिया में पहुंचकर हम एक समर्थन पत्र आशा कार्यकर्ताओं,ऊषा कार्यकर्ताओं और उनकी सहयोगी कार्यकर्ताओं को दे रहे हैं।

 ज्ञात हो की राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त वेतन सहित मांगों को लेकर 20 मार्च से लेकर 27 मार्च 2018 तक धरने की सूचना देने बाबत आशा उषा एवं आशा सहयोगनियो ने बुधवार को SDM मदन सिंह रघुवंशी को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया था

ज्ञापन प्रदेश की व्यवस्था सेवाओं के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली आशा आशा एवं आशा सहयोगिनी द्वारा वर्षों से सेवा और कई दौरों के प्रति क्षणों के बावजूद नाम पात्र की प्रोत्साहन राशि में अपनी जिंदगी गुजारने के लिए विवश या राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ की हड्डी के रूप में काम कर रही आशाओं में प्रदेश सरकार से खाली उम्मीद थी की सरकार द्वारा इस बजट में हमारे लिए कोई प्रावधान पास होगा लेकिन प्रस्तुत बजट में इतनी पूर्ण रुप से अनदेखी किया जाना बेहद आश्चर्य पूर्ण है अतः सरकार द्वारा आशाओं की अनदेखी के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर आशा उषा एवं आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश के आश्वासन पर पिपरिया यूनियन की इकाई धरने के लिए मजबूर है।