पिपरिया।। राष्ट्रिय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मान/ सुरक्षा/स्वरक्षा/संबाद अभियान हेतु स्टेशन रोड थाना पिपरिया मे महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें sdop रनविजय सिंह,adpo श्री पटेल साहब,थाना प्रभारी अनूप नैन, थाना प्रभारी के पी धुर्वे ,महिला बाल विकास परियोजना चित्रकला श्रीवास्तव ,सम्मानीय पत्रकारगण एवं उपस्थित अधिकारियो द्वारा महिलाओ एवं स्कूली छात्राओं को अपने स्वाभिमान की आत्म रक्षा करने, अपनी जीवन शैली को किस प्रकार बदलना है ,स्कूल आते जाते समय आवारा लड़को द्वारा छेड़ छाड़, अनचाहे फोन कॉल, घरेलू हिंसा,आटो चालको या टैक्सी चालकों के साथ बैठने से पहले घर वालो को सूचित करना, छात्राओ से सदा निडर होने की बात कही। एवं बेहिचक,बेख़ौफ़ होकर महिलाओं एवं स्कूली छात्राये किसी भी नजदीकी पुलिस थाने,पुलिस चौकी,परिवार के सदस्यों से चर्चा कर अपनी शिकायत परेशानियो को बता सके या इसका निराकरण स्वंम कर सके, ऐसी समझाइस दी गई ।पुलिस प्रसाशन पिरिया एवं महिला बाल विकास द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में महिला सशक्ति ,स्वरक्षा,सम्मान,100 डायल,1090महिला हेल्प लाइन ,मोबाइल एप्स आदि विषयो पर महिलाओ को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ताओ सहित जागरूक महिलाये मौजूद रही।