संदीप मेहरा पिपरिया 8871972050
पिपरिया ।नगरपालिका पिपरिया द्वारा स्वच्छता में महिलाओं की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए और जन जागरूकता के लिए विशेष थिमैटिक अभियान चलाया जा रहा है आज नगर पालिका सभागार में इस संबंध में बैठक रखी गई जिसमें शासकीय अस्पताल की महिला रोग चिकित्सक डॉक्टर सुषमा वर्मा ने नगरपालिका महिला स्टाफ और आंगनबाड़ी से कुछ महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन के उपयोग तथा सुरक्षित निष्पादन आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की और आवश्यक समझाइश दी नगरपालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर यासीन खान ने बताया कि विशेष अभियान के तहत नगरपालिका निकाय क्षेत्र की महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता सेनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं सुरक्षित निष्पादन की जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है नगर पालिका सभागार में नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में डॉक्टर सुषमा वर्मा ने महिलाओं को स्वच्छता संबंधी सलाह दी इस मौके पर मुख्य लिपिक कमलेश रघुवंशी, पार्षद संतोष परते ,श्रीमती उमा दुबे ,श्रीमती परवीन बानो, रेखा सोनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीरा अहिरवार, मंजू लता,पार्वती बाई एवं नगरपालिका स्टाफ़ से श्रीमती नंदनी वर्मा प्रभा दौहरे सुनीता दुबे, इंदु पठारिया, दीप्ती भार्गव, सौरभ श्रीवास्तव आदि स्टाफ उपस्थित रहा। सेनेटरी इंस्पेक्टर यासीन खान ने बताया कि विशेष रूप से स्लम बस्तियों जैसे गांधीवाद, हरिजन टोला अंबेडकर वार्ड, जय प्रकाश वार्ड, लोहिया वार्ड, आदि क्षेत्रों में अभियान 31 मार्च तक चलाया जाएगा