संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता
पिपरिया। मानव में मानवता की संवेदना जागृत कर देना तो सहज है परंतु वानर , भालुओं में भी मानवीय संवेदनाओं का भाव जागृत कर दे वही श्रीराम है।
उपरोक्त बाते तुलसी नगर पुरानी गल्ला मंडी में चल रही श्री राम महायज्ञ के अंतिम दिवस के प्रवचन में अयोध्या पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशचार्य जी ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि श्री राम के परिवार का यही वैशिष्ट्य है कि प्रभु श्रीराम द्वारा एक दूसरे के सामने ही सामने वाले से बढ़कर उनके त्याग और समर्पण का बखान करने के बावजूद कोई उनसे नाराज नही होता और सभी यह मानते है कि प्रभु श्रीराम की मेरे ऊपर इतनी कृपा है कि मुझे तुलना योग्य माना है।
स्वामी जी ने कहा कि शरणागति उसी की करनी चाहिए जो शरणागति के लायक हो भगवान श्रीराम से बढ़कर कोई शरणागत वत्सल हों ही नही सकता ।
कानपुर से पधारे पंडित आलोक शास्त्री ने कहा कि रावण यद्यपि भगवान शिव का अनन्य भक्त था उसके समान न भक्त हुआ है ना होगा उसने करोड़ो बार अपना सर काट कर शिव जी को समर्पित किया था इसके बावजूद भगवती सीता का हरण कर उनका अपमान किया था उसका बदला लेने के लिए हनुमान बनकर के प्रभु श्रीराम के सेवा में सम्मिलित हो उसका सर्वनाश कर दिया। इसके अतिरिक्त्त वाराणसी से पधारे क्रमश मानस कोकिला नीलम शास्त्री , पं नंदलाल उपाध्याय , पं रामेश्वर उपाध्याय ने भी मानस के अनेक रहस्यो को अपने प्रवचन के माध्यम से उद्रित किया ।इस अवसर पर हनुमना रीवा से पधारे वरिष्ठ पत्रकार संपत दास गुप्त ने कहा कि “तीर्थी कुर्वन्ति तीर्थाणी” धन्य है पिपरिया की समिति व यहां के लोग जहां एक संत पहुँच जाता है शास्त्रानुसार वह क्षेत्र तीर्थ हो जाता है। यहाँ तो श्री वैष्णव संप्रदाय के दो दो महारथी जगत गुरु ही नही छः छः संतो को बुलाकर राम कथा की त्रिवेणी बहाकर तीर्थराज बना दिया है यहाँ की समिति यहाँ के लोगो तथा यहाँ की धरती को साष्टांग प्रणाम करता हूँ।
इस कार्यक्रम में यज्ञ समिति के अध्यक्ष दाऊदयाल झंवर ,सचिव मुन्नालाल सर्राफ , तथा सफल संचालन कर रहे पं अवधेश शर्मा ने समस्त आयोजक मंडल, नागरिकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्रीय विधयाक ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक हरिशंकर जैसवाल, नपा अध्यक्ष राजीव जायसवाल, एस डी एम मदन रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, यज्ञ समिति के सह सचिव श्री सोनी जी , हिम्मत सिंह मुख्तयार, श्याम सोनी,
पूर्व नपा अध्यक्ष सतीश कटकवार, तथा यज्ञ समिति एवं जय माता दी समिति के संजू शर्मा समस्त सदस्यों ने बारी बारी से
जगत गुरु एवं अन्य संतो का माल्यर्पण कर आशीर्वाद लिया।
यहाँ गौरतलब है कि कल 14 फरबरी को यज्ञ की पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है समस्त क्षेत्रीय जनों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर यग्योछिष्ठ पूण्य प्रसाद के भागीदार बने ।