संदीप मेहरा -विशेष संबाददाता 8871972050

होशंगाबाद। पिपरिया के राइखेड़ी ग्राम में 8 किसानों की खड़ी फसल धु धु कर हुई ख़ाक 20 एकड़ में लगी आग नही पहुंच पाई फाइवबिग्रेट कारण तार सर्किट से लगी आग किसान महिला का रो रो कर हुआ बुरा हाल वही नगर पालिका की फाइव विग्रेड के आने से पहले ही जल कर हुई ख़ाक खेतों में तार जमीन से लग रहे और जितने भी खम्बे लगाए गए वह भी सब कोई उत्तर जा रहा है तो कोई पश्चिम तो कही पूर्व तो नही दक्षिण पूरी लापरवाही से mpeb के प्राइवेट ठेकेदार की लापरवाही का मंझर हर जगह देखने को मिल।सकता है जिससे गरीब किसान की फसल जल कर ख़ाक हो गई कुछ माह पहले ही किसानों को मूंग का पैसा नही मिला और बड़ी मुश्किल से कर्ज कर फसल तैयार की थी 90 दिनों का इंतजार ऐसा मिला कि हम किसान वर्वाद हो गए और हमारे घर15 दिन बाद ही बिटिया की सादी होनी थी अब क्या होगा भगवान ही मालिक है अब तो सिर्फ आत्म हत्या के कोई चारा नही दिख रहा करे तो किया करे

:-किसान मकरन कुमार राइखेड़ी