विशेष संवाददाता संजय सिंह राजपूत पिपरिया/ नगर के सर्वोदय विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल में आज विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें पिपरिया न्यायालय से द्वितीय अपर सत्र एवं जिला न्यायधीश कीर्ति कश्यप, मजिस्ट्रेट श्री यश कुमार, मजिस्ट्रेट सुश्री सपना कनोडिया और विधिक सहायता कर्मी अजय मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध ,साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के उचित उपयोग, यातायात ,शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी बच्चों को प्रदान की गई।
इस दौरान न्यायधीश कीर्ति कश्यप जी ने छात्र – छात्राओं के कानून संबंधी विभिन्न प्रश्नों को बहुत ही रोचक ढंग से हल किया । वहीं मजिस्ट्रेट यश कुमार जी ने छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप फेसबुक, इंस्टाग्राम के उपयोग करते समय सतर्कता बरतने हेतु आगाह किया , साथ ही साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। मजिस्ट्रेट सपना कनोडिया जी ने बताया कि आप अपनी समस्याओं को अपने शिक्षक – शिक्षिकाओं, माता-पिता एवं बड़ों से कह सकते हैं एवं उनसे उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
अंत में संस्था अध्यक्ष आनंद प्रकाश शर्मा जी ने विधिक साक्षरता शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही आत्महत्या की प्रवृत्ति से बचने हेतु भी प्रेरित किया .। इस अवसर पर शाला प्राचार्य बी पी तिवारी, स्नेह लता दुबे, अंजू जाटव, दीपिका चौबे ,वेद प्रकाश व्यास ,आशीष स्वामी , मंजुलता स्वामी , नर्मदा प्रसाद कीर व समस्त शाला परिवार उपस्थित रहा ।