युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष श्री सतपाल पलियाजी के नेतृत्व में कल पासीघाट नर्मदा तट से संकल्प समन्वय यात्रा मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर पिपरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 139 के संभावित प्रत्याशियों के साथ बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम उमरधा से शुरू की सर्वप्रथम ग्राम उमरधा,समनापुर,करपा,चांदौन, गरधा,ईसरपुर,राजथरी,बाचावानी, पलिया पिपरिया,मल्हनवाड़ा,नांदना परसवाड़ा,सुरेला,अन्हाई,सलैया फ़ज्जू गाडरवारा और डूमर ग्राम एवं सभी विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्रो का दौरा किया जाएगा साथ ही ग्रामीणजनों से संपर्क किया। उनके साथ बैठक की और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तत्पश्चात ग्रामीण जनों से आने वाले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की कांग्रेस के सभी संभावित प्रत्याशियों ने नर्मदा मैं जा कर शपथ ली कि कांग्रेस पार्टी जिस किसी को भी कांग्रेस का उम्मीदवार बनाएगी सभी संभावित प्रत्याशी मिलकर कांग्रेस पार्टी का कार्य करेंगे और कांग्रेस को जिताने में पूर्ण सहयोग करेंगे।संकल्प समन्वय यात्रा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुंजीलाल जी पटेल, अन्हाई वाले राजा साहब जूदेव जी ,श्री इंद्रजीत सिंह पटेल श्री श्रीमंत पटेलजी, श्री सोमनाथ तिवारीजी, श्री राजेंद्रजी बसेडिया, बनखेड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिलीप साहूजी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष श्री आदित्य पलियाजी, श्री आनंद पलियाजी, श्री अभिषेक पलियाजी,श्री संजू शुक्लाजी, अभिषेक बोहरे, जावेद खानजी, श्री पुरुषोत्तम कुशवाहाजी, श्री हनीफ खानजी सहित अनेको युवा और वरिष्ठ कांग्रेस जन यात्रा में शामिल रहे।