संदीप मेहरा 8871972050
होशंगाबाद। बनखेड़ी का है पूरा मामला महिला का नाम है माया दुवे जिसकी जमीन 13 डिसमिल रसूख़ दारो उसकी पैतृक जमीम 13 डिसमिल पर कब्जा कर लिया था मुन्ना पांडेय और बब्लू पांडये ने जिसमे उसे 10 डिसमिल तो मिल गई पर रोड से लगी बेस कीमती 3 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया जिससे महिला ने 8 साल में हर जगह न्याय मांगती फिर रही है पर न्याय नही मिल पा रहा है दबंगो ने और तो और अधिकारियो की मिलीभगत से उस पर हरिजन एक्ट में जेल तक पहुँचा दिया और उसके ऊपर 350 के तहत मामला भी दर्ज करा दिया और उसे मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनखेड़ी नगर पालिका द्वारा 40 हजार दो क़िस्त भी गई पर दबंगो के दबाव से उसे अब क़िस्त बंद कर दी गई नही दे रही नगर पालिका अब कोई भी क़िस्त बोलता शब्द की टीम को सुनाई आप बीती तो रोते रोते बोली अब में हार गई यदि मुझे10 दिन के अंदर अपनी जमीन नही मिली तो में अपनी जान दे दूँगी जिसका जिम्मेदार होगा प्रशासन। महिला पर अत्याचार रुकने का नाम नही ले रहे वही पहले से ही मध्य्प्रदेश न 1 से महिला पर अत्याचार के मामले में और सरकार के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई वार सांसद और मंत्रियों के साथ बैठक ले चुके है पर आज कही न कही महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सुनाई पड़ ही जाती है कही न कही अफ़सर साही वे लगाम दिखाई दे रही है जिससे यह महिला माया दुवे 8 साल से दर दर भटक रही है आख़िर किया कारण है कि प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार में न 1 है कही न कही असफ़र सही की लापरवाही बाहि दिखाई देती जिससे कि ढील से कही न कही प्रदेश सरकार की आलोचना होती है जब प्रदेश के मुखिया ने साफ तोर से कह दिया कि माहिलाओं पर अत्याचार करने बाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाय तो फिर 8 साल से एक माहिला आख़िर क्यों न्याय के लिये भटक रही उसकी ही जमीन उसे बापस नही मिल पा रही क्या यही है अफसर शाही वेलगाम पीड़िता माया दुवे ने कहा है की मुझें 10 दिन में न्याय नही मिला तो में अपनी जान दे दूँगी और इसका जिम्मेदार प्रशासन होंगा क्या कहते पिपरिया एस डी एम मदन रघुवंसी महिला के साथ होगा न्याय मेने महिला के बकील को बुलाया है दिखते क्या निकलता यदि किसी ने भी महिला की जमीन पर कब्जा किया है उसे उससे बापस दिलवाएंगे अब देखना है कि सिर्फ सिंर्फ 8 साल से मिल रहा अस्वाशन सही में न्याय दिलाता है या उसी तरह से जैसा चल रहा चलता रहेगा और आगे भी न्याय के लिए भटकती रहेगी ।