संदीप मेहरा 8871972050

पिपरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर छिंदवाड़ा , के वाहन की टक्कर से 4 घायल।

– घटना ग्राम रिछेड़ा मोड़, पचमढ़ी रोड, पिपरिया की।

– जिला पंचायत अध्यक्ष ने मानवता खोई, घायलों को छोड़ जा बैठी थाने में।

–  नगर के जनप्रतिनिधि पहुंचे थाने।

– मामला थाना स्टेशन रोड पिपरिया का महिला कांता ठाकुर की शर्मसार करने बाली घटना महिला नही पहुँचाया अस्प्ताल औरबैठ गई जा कर थाने में अस्पताल जा कर तक नही देखा हॉल और हो गई रवाना छिंदवाड़ा पार्षद  हरीश बेमन का कहना है कि अस्पताल कोई भी जबाबदार नही है जिससे 3 घंटे बीत चुके है पर अभी तक किसी को रैफर नही किया गया  बलिराम प्रजापति पीड़ित पत्नी और 2 छोटी छोटी  बेटियां की हालात नाजुक है पर अभी तक किसी रेफर नही किया गया डॉ की लापरवाही भी दिखाई दे रही सिविल अस्पताल में कोई भी जबाबदार नही है हर मरीज़ के साथ होता है यहां मज़ाक सबसे बडा सवाल की जनपद पंचायत अध्यक्ष छिंदवाड़ा की महिला मरीज़ो को देखने तक नही पहुचीं कांता ठाकुर जिसकी गाड़ी से ये दुर्घटना हुई थी  जनप्रीतिनिदि के नाते भी तार तार कर दिए और जाकर बैठ  गई थाट से थाने में और छिंदवाड़ा रवाना हो गई बड़ा सवाल यदि कोई गरीब गाड़ी मार देता तो शायद थाना घेर कर खड़े हो जाते बाईट हरीश वैमन समाज सेवी पीडित बलिराम कुमार और पत्नी सहित 2 बिटिया हुई गंभीर