संदीप मेहरा पिपरिया -8871972050

पिपरिया ।नगर के सभी जरूरतमंदों को जब तक आवास नहीं मिल जाता तब तक नगरपालिका की टीम चेंन से नहीं बैठेगी सबके लिए आवास हमारी प्राथमिकता है यह बात नगरपालिका अध्यक्ष राजीव जैसवाल ने नगरपालिका परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त वितरण कार्यक्रम में कहीं नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजीव जैसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नागरिकों में बड़ा उत्साह है नगरपालिका की पूरी टीम इस कार्य में जुटी हुई है जिसके परिणाम स्वरुप नगरपालिका ने अब तक 815 लोगों को किस्त बांट चुके हैं आज प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त हेतु शेष 313 अधिकारियों को किस्त दी जा रही है

अब तक वार्ड भृमण के दौरान अनेक आवास तेजी से बनते देखे जा चुके हैं जिन्हें पहली दूसरी किस्त मिल चुकी है उन्हें जल्द ही तीसरी किस्त दी जाने वाली है नगरपालिका की टीम शिद्दत से इस काम में लगी हुई है
आवास से संबंधी कोई भी शिकायत हो जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से की जा सकती है जिसको हेल्प कर राहत प्रदान की जाएगी इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद मुख्य अतिथि नारायणदास गंगेले, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जैसवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ,प्रमिला मंडलोई ,श्रीमती परवीन बानो, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा मुर्तजा खान, नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लाल जी छीपा आदि समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर आवास योजना में तेजी से अमल करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जैसवाल और नगरपालिका की टीम की सराहना की

इस के बाद नगर पालिका अध्यक्ष श्री जयसवाल नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय पार्षदों एवं मंचासीन गणमान्य अधिकारियों ने नागरिकों को चेक वितरित किये
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन मृतुन्जय परासर चयन तथा आभार प्रदर्शन नरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया आवास योजना से जुड़े सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को पहली किस्त के नगर सीमा के 258 सीमा निवेश क्षेत्र के 24 हितग्राही को एवं दूसरी किस्त के 31हितग्राही को राशि के डेमो चेक बांटे और राशि खाते में डाली जा रही है