संदीप मेहरा विशेष संबाददाता-8871972050
भोपाल : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा संगठन को नया अध्यक्ष मिल चुका है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने सांसद श्री राकेश सिंह को पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।
नंदकुमार सिंह चौहान की जगह जबलपुर सांसद राकेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुना गया है. आज बुधवार को दोपहर में इसका आधिकारिक ऐलान किया गया घोषणा होते ही अक्षय तृतीया के मौके पर राकेश सिंह की ताजपोशी कर दी गई. वही नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी पुष्टि उन्होंने कर दी. नंदकुमार ने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, इसलिए ये पद छोड़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए देर रात तक मंथन चलता रहा. इनमें जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और राजेंद्र शुक्ला शामिल हैं की नाम पर चर्चा होती रही. देर रात राकेश सिंह के नाम पर भी बात हुई, शिवराज कैबिनेट के ही एक सदस्य को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.जिसकी पुष्टि अमित शाह ने कर दी।
नंदकुमार सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान ने अपने इस्तीफे की पेशकश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी. मुख्यमंत्री ने उनसे पद पर बने रहने को कहा, लेकिन नंदकुमार ने साफ कर दिया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. इसलिए वे ये पद छोड़ रहे है. बताया जा रहा है कि नंदू भैया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी