पिपरिया। मंगलवार को आम आदमी पार्टी की होशंगाबाद लोकसभा की समीक्षा बैठक स्थानीय होटल लकी पैलेस में हुई। दिल्ली से आये मप्र के सह प्रभारी, तेजिंदर पाल सिंह ने सभी 8 विधानसभा प्रभारियों की क्लास ली ।
समीक्षा बैठक में प्रभारियों को लोकसभा की लगभग 1200 बूथ पर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्देश दिए।
वहीं प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह ने बताया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन लगातार तेजी से बढ़ रहा है, आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश डिकॉस्टा ने कार्यक्रताओं को ऑनलाइन डोनेशन, एवं अन्य वित्तीय संबंधित सुझाव दिए। नव नियुक्त लोकसभा प्रभारी एम पी चौधरी, लोकसभा सह प्रभारी राजेश मालवीय, होशंगाबाद जिला संयोजिका शमा परवीन , नरेश भार्गव ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन हर्षित शर्मा ने किया।
समीक्षा बैठक में पिपरिया के विधानसभा प्रभारी संजय कोरी, होशंगाबाद से कैलाश सोनकिया, सोहागपुर से पुष्पेन्द्र राजपूत, गाडरवारा से प्रकाश लवानिया, करेली गोविंद कौरव, नरसिंहपुर से शैलेन्द्र जाट, किरण मेहरा, गेंदीलाल पटेल, पवन पटेल, एवं लोकसभा की सभी विधानसभा से आये प्रभारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे है।

*कोचिंग संचालक प्रशांत टावरी आप मे शामिल हुए।*

नगर के युवा एवं समाज सेवी पी टी कोचिंग क्लास के संचालक ,शिक्षक प्रशांत टावरी ने मंगलवार को मप्र सह प्रभारी तेजिंदर पाल सिंह,प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह की उपस्तिथि में आप की सदस्यता ली। पार्टी के समस्त कार्यक्रताओं में उन्हें शुभकामनाएं दी।