सोहागपुर। तहसील के ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 26 अप्रैल से समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ सरस्वती वंदना स्वागत गीत शिव तांडव स्त्रोत्र पर नृत्य की शास्त्रीय प्रस्तुति के साथ लगभग 250 बच्चों की उपस्थिति में कैंप का शुभारंभ हुआ
होशंगाबाद जिले में पहली बार हॉस्टल सुविधा के साथ समर कैंप का प्रारंभ किया गया 3 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कैंप विभिन्न में गतिविधियां हैं
इस ग्रुप में 3 से 7 वर्ष के बच्चों के लिए गेम्स म्यूजिकल डांस एडवेंचर पार्क आर्ट एंड क्राफ्ट फनी जोक मिनी थियेटर पपेट शो आदि गतिविधियों के साथ पिकनिक एवं निशुल्क हेल्थ चेक अब की भी व्यवस्था की गई है इस ग्रुप में 7 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए हॉर्स राइडिंग राइफल शूटिंग स्ट्रेचिंग टेबल टेनिस बास्केटबॉल वॉलीबॉल फुटबॉल एडवेंचर आर्ट क्राफ्ट म्यूजिकल डांस के साथ योग ध्यान पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंग्लिश स्पोकन की क्लास का आयोजन किया जा रहा है हॉस्टल में रहकर कैंप में भाग ले रहे बच्चों के लिए सांध्यकालीन गतिविधियों के साथ अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी रखे गए हैं कैंप के पहले दिन ही बच्चों ने सभी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया
प्राचार्य जयंती चौहान ने बताया कि बालकों की मांग पर प्रवेश की तिथि 1 मई तक बढ़ा दी गई है इस कैंप का समापन 25 मई को होगा