पिपरिया। 8 मई 2018 को अवैध शराब बनाने की सुचना प्राप्त होने पर
सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन और सहायक आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के मार्गदर्शन में पिपरिया वृत्त प्रभारी नीलेश पवार द्वारा दो दल गठित कर ,ग्राम मेहँदीखेड़ा, बिंदाखेड़ा, पीसुआ, मटकुली और देनवा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अलसुबह एक साथ कार्यवाही की गई ।
लगभग 6 घंटे चली कार्यवाही में कई स्थानों से महुआ लाहन ,कच्ची शराब और भट्टियां जब्त की गई ।क्षेत्र में हो रही लगातार कार्यवाही से शराब बनाने वाले जंगल में भीतर घुसकर शराब बनाने का अवैध कारोबार कर रहे हैं । सर्चिंग में ये बात भी सामने आई कि इन तस्करो ने मटकुली में अपने आदमी छापे की गाड़ी आ गई है, केवल ये सूचना देने के लिए तैनात किए हैं ।
छापे में अलग अलग जगह रखे 35 कुप्पो, 02 ड्रमों ,15 मटको ,5 कुप्पियों में रखे हुए 1180 किलो सड़ा हुआ लाहन और 45 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 45000 रुपये है ,बरामद की गई।
तीन आरोपियों को धारा 34(1)के तहत गिरफ्तार किया गया, दो प्रकरणों में विवेचना प्रारंभ है ।गिरफ्तार आरोपियों के नाम चन्दनसिंग, रामु ठाकुर,साहबसिंग है ।
कार्यवाही में नीलेश पवार वृत प्रभारी, सुन्दरसिंग ठाकुर हेड कांस्टेबल,
मदन सिंह, गोवर्धन पटेल, भगवान पटेल, सियाराम पटेल, करण सिंग तथा आबकारी स्टाफ शामिल था ।