पिपरिया। बेरशेबा इंटरनेशनल स्कूल की 7 क्लास की छात्रा सान्वी गुप्ता ने ये कहावत एक बार फिर सच कर दी की – एक सच्चा खिलाड़ी को चोट ,भूख,प्यास,धूप,बारिश,नींद दर्द इन की बो कभी परवाह नही करता
अप्रेल माह 2018 में लगभग 22 से 25 दिन पहले मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान उनका एक तरफ का सोल्डर कंधे पर से क्रेक हो गया
डॉ. साहब ने सान्वी को घर पर आराम करने को कहा और ट्रेनिंग तो कतई मना कर दी ऐसे में सान्वी के सामने दो रास्ते थे नेगेटिव या पॉजिटिव
हर इन्शान परेशान है लेकिन परेशानी के समय में जो भी अपनी सोच पर काबू रखते हें वे ही उससे लड़कर आगें सफल हो पाते हें और वही किया सान्वी ने
3 से 5 दिन आराम कर के फिर से पिपरिया ताइक्वांडो क्लब आना सुरू किया और वापिस अपनी ट्रेनिंग सुरू की धीरे धीरे शुरुआत करते हुए आज सान्वी पहले की तरह फिट हे और उन्होंने दर्द को नही बल्कि उस सोच को भी हरा दिया जिसे तकलीफ कहतें हें हम सान्वी को और उनके घर बालों को सल्यूट करतें है