पिपरिया । मछवासा नदी मे गहरीकरण का काम बहुत तेजी से चल रहा है । उतना ही ध्यान पर्यावरण पर दिया जा रहा है । पिपरिया शहर के चिकित्सक डा. बी.जी. व्यास जी पर्यावरण के प्रेमी है । उन्होंने शुरुआती दौर मे घोषणा की थी । हम सब मिलकर इस नदी को क्या नदी के दोनों तटों को जन्नत बना देंगें । इसका पहला प्रयोग करके दिखा दिया । डेम बनाने मे अड़चन आ रहे । दो विशाल पेड़ कनजी के उनको कटने नही दिया गया । वह नदी की दूसरी ओर स्थापित कर दिया गया । दो जेसीबी की मदद से लगा दिये गये । डां.साहब की देखरेख मे रहेगें । प्रतिदिन की तरह श्रमदानियों ने आपना समय निकालकर आये NRI मनोज सिंह जी कटकवार , इन्होंने शहर के लिए और आने वाली नई पिड़़ी के लिये एक बड़ी रकम पांच लाख दान मे दिये । व तह.बनखेड़ी ग्राम .भैरोंपुर से रघुवंशी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने आपना समय निकलकर श्रमदान किया । और अध्यापक सहसंविदा शिक्षक संघ ने भी कार्य सेवा की ।
श्रमदान में
शहर की सभी समितियों एवं संगठनों सहयोग स्कूल, काल़ेज के छात्र छात्रा और छोटे छोटे बच्चे,वारिष्ट नागरिकगंण सर्वधर्म के लोग धार्मिक संगठन, हिन्दू उत्सव समिति , जय माता दी समिति , श्रीराम यज्ञ समिति , जल सेवा समिति , लांयस क्लाब , मंगलवारा नौजवान कमेटी , फर्टिलाइजर संग व्यापारी , आर्ट आँफ लिविंग , सिनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्य , हिन्दूजागरण मंच , विश्वहिंदू परिषद , भारतीय किसान संघ , बाय टीटी बाय ग्रुप , एकता फुटबॉल क्लब , वाहटसाफ ग्रुप अरविंद शर्मा फेंसक्लब , अधिवक्ता संघ , हनुमान व्यायामशाला के पहलवान सदस्य , जनप्रतिनिधि , पिपरिया विधायक , न.पा.अध्यक्ष , मंडी अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष ,प्रसाशनिक अधिकारी अमला नगरपालिका के कर्मचारियों , पत्रकार संघ , डॉक्टर, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी, महिला संगठन, सभी राजनीतिक दल प्रतिनिधि, नुमाइंदे, बच्चे, युवा, अधिकारी कर्मचारी, संगठन, श्रमदान में रोजान सहभागी बन रहे है ।