सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग मध्यप्रदेश एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रांतीय संगठन मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 को विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम रखा गया तंबाकू सेवन अत्यंत घातक है नशा है इस में निकोटिन नाम का कातिल जहर होता है तमाशा नहीं कैंसर TV जैसी जानलेवा रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं तंबाकू खाने वाले अत्यंत दमोह गोली उग्र स्वभाव के हो जाने के कारण को दी चिड़चिड़े झगड़ालू बन जाते हैं कैंसर से मरने वालों में सिगरेट पीने वालों की संख्या ना पीने वालों से 27 गुना ज्यादा होती है हर 5 व्यक्तियों की मृत्यु में से एक की मृत्यु का कारण तमाकू होता है सिगरेट बीड़ी पीने वालों से 25% हृदयाघात 30% कैंसर तथा 25% अस्थमा आदि रोग हो जाते हैं धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों में 20 गुना अधिक फेफड़े का कैंसर होता है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक 50हजार करोड़ व्यक्ति तंबाकू सेवन के कारण कैंसर कैंसर ग्रस्त हो जाएंगे यदि आप गुटखा तमाकू मसाला खाते हो तो हो सकता है आपका मुंह पूरी तरह के से ना खुले मुंह में खून बहता रहता है और यह सब आपको कैंसर होने का अलार्म है संदेहजनक लगने पर कृपया अपने अमूल्य जीवन की रक्षा हेतु चिकित्सक की सलाह अवश्य लें ।ऐसे कई विचारधाराएं कार्यक्रम द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु कही गई।