व्यापारियों की काली करतूत सामने आई  लंबे समय  से किसानों के नाम का फायदा उठा रहे थे  पिपरिया प्रदेश की टॉप 5 में सुमार पिपरिया मंडी  में व्यापारियों का फर्जी वाडा पकड़ाया फर्जी किसान बना कर लंबे समय   से बहार से लाकर कम कीमत का अनाज लाकर  पिपरिया मंडी में समर्थन मूल्य पर बेच रहे थे लंबे समय से चाहे मूंग गेंहू या चना पकड़ाया कई वार हजारो कुंटल फर्जी व्यापारियों माल पर आज तक किसी भी व्यापारियों के न ही रजिस्ट्रेशन रद हुए न ही उनके ऊपर कोई fir दर्ज हुई पर आज पहली बार 4 व्यापारियों के ऊपर कार्यवाही भी हुई और एफ आई आर के आदेश भी हो गए वही मंडी सचिव ने बताया इन सभी व्यापारियों बड़े लंबे समय कर रहे पर आज तक पलड़ा नही पाए थे पर स्टाफ़ समजदारी से ते सम्भव हो पाया इस सभी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी बड़ा सवाल आख़िर किसानों के हक का अधिकार आखिर कब से हजम कर  रहे थे ये व्यापारी जब तो वेचारा किसान आज तक अपने कर्ज है मुक्त नही हो पाया करते फर्जीवाडा ये व्यापारी और भोगना पड़ता गरीब किसानों को प्रदेश की मंडी में ये सब बड़े समय चल रहा था पर असज 160 कुंटल फर्जी चना मंडी में पकड़ाया ऒर जप्त के साथ इनके मालिकों के ऊपर कार्यवाही से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मचा है इस चने की  कीमत 7 लाख 50000 है  औऱ साथ मे  तीनो ट्राली जप्त भी की है पहली बार व्यापारियों के ऊपर हुई कार्यवाही ये थी जो फार्म  जो बड़े किसानों के नाम से फर्जी चना बेच रहे थे फर्म साहू ब्रदर्स गिरिराज मार्केटिंग विनायक दाल मिल,राय मिल इन के ऊपर हुई कार्यवाही  नरेश परमार  मड़ी  सचिव पिपरिया ने बताया कि इस सभी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए और इन सभी मालिकों के ऊपर एफ आई आर भी होगी ये रही फर्म और उनके मलिकों के नाम 1 विनायकः दाल मिल विक्की भट्टर 2गिरिराज मार्केटिंग डंपी घुरक़ा 3 साहू ब्रदर्स सतीश साहू प्रशांत राय हर साल होता है ये खेल पर आज तक फर्म और मालिकों कभी नहीं हुई थी कार्यवाही पहली बार दिखी एक सच्चे ईमादार सचिव की कार्यवाही नरेश परमार मंडी सचिव मूंग में हो ताकत इनका बड़ा हाथ यदि पुलिस ने कड़ी पूछ ताछ की तो हो सकता बड़ा ख़ुलासा किस किस शहर से करते थे व्यापार ये व्यापारी औऱ कौन कौन है इस घोरख धंदे में लिप्त ऒर  कितने लंबे समय से ये घोरख  धंदे में फल फूल रहे थे ये सब व्यापारी जब पूछ ताछ होंगी तो पूरा खेल पकड़ा जायगा  अब देखना है होता क्या हैं।