होशंगाबाद। पिपरिया के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल हिमाचल में आयोजित राष्ट्रीय वॉरियर्स आल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में पिपरिया के रुद्रांश पटेल ने स्वर्ण पदक व काता में रजत पदक वंश पालीवाल ने फाइट में रजत पदक कुनाल दास ने रजत पदक श्रुति माहेश्वरी ने कांस्य पदक युक्ति बलदुआ ने दो कांस्य पदक फाइट और काता इवेंट में जीते ।इनके मुकाबले वर्ल्ड कराते फेडरेशन के रूल के अनुसार हुए। sgfi कोच धर्मेन्द्र झा ने इन खिलाड़ियो को पिपरिया में प्रशिक्षण दिया एवम् मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया ये प्रतियोगिता सोलन में 25 से 27 मई में आयोजित हुई इसमें मध्य प्रदेश के 80 खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया और कुल 450 खिलाड़ी इसमें शामिल हुए। पिपरिया में इन खिलाडियो को कोच धर्मेन्द्र झा दिन दयाल पार्क मोहता प्लाट में 6 माह तक ट्रेनिंग दी । उसका फल उन्हें मिला इसलिए हिमाचल में जिले की छोटी सी तहसील के खिलाड़ियों लहराया परचम स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही सभी के परिवार बालो ने औऱ अनेक समाज सेवी संस्थायो ने माला पहनाकर मिठाई खिलाई और स्टेशन से मंगलबारा बाजार और माता मंदिर तक ढोल नगाड़ों के साथ भव्य जुलिस निकाला जगह जगह हुआ भव्य शुवागत और मंदिर में सभी खिलाड़ियों ने माथा टेका और बड़ो का आशीर्वाद लिया