भयंकर तूफान ‘ताउते’ ने गुजरात तट को किया पार… कमजोर हो रहा है चक्रवात…

18 May, 2021
Bolta sabdh live tv के लिए रायपुर
छत्तीसगढ़ से श्रीराम चौहान की रिपोट

नई दिल्ली:: गुजरात में दो दशक के सबसे भयंकर तूफान चक्रवात ताउते ने सोमवार रात को दस्तक दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि तूफान गुजरात के तटों (GUJARAT COAST) से टकराया है और करीब 4 घंटों तक इसका सबसे भीषण असर देखने को मिला. इस दौरान 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इससे सौराष्ट्र और अन्य तटीय इलाकों में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. बिजली के खंबे गिरने से विद्युत आपूर्ति चरमरा गई. मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन ताउते उत्तर और उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और पोरबंदर (PORBANDAR) से महुवा (भावनगर जिले) के बीच गुजरात के तटों से गुजरा. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. जानमाल के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में तूफान ताउते पहले ही बड़ा नुकसान पहुंचा चुका है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में 12 लोगों की मौत भी हुई है. गुजरात में दो लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

चक्रवाती तूफान ताउते का मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में गहरा असर देखने को मिला है. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में तो 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन नाविक लापता बताए जा रहे हैं. वहीं सोमवार को मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठने के साथ भारी बारिश हुई. बांद्रा वर्ली सी लिंक और मुम्बई एयरपोर्ट को बंद किया गया. कई जगहों पर जल जमाव भी देखने मिला.रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के समुद्री किनारों पर तूफान ने नुकसान पहुंचाया.रायगढ़ जिले में 3, सिंधुदुर्ग में 1 और दो लोगों की मौत नवी मुंबई व उल्हासनगर में हुई. इनकी मौत साइक्लोन ताउते के कारण गिरे पेड़ की चपेट में आने से हुई. मुंबई एयरपोर्ट शाम 6 बजे