-
होशंगाबाद के पिपरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव खैरी कला में साल 2005-06 में निर्माण किये गए करीब साढ़े 5 लाख की लागत से बने नवनिर्माणधीन हाईस्कूल भवन पर पिछले 12 साल से गाँव के ही एक किसान का कब्ज़ा है । मामले की जानकारी पर जब बंसल न्यूज़ मौके पर पहुँचा तो नज़ारा जो दिखाई दिया वो तस्वीरों में आप देख सकते हैं ।स्कूल में विधायक निधि से दी गयी जिम संचालित है । साथ ही स्कूल भवन मे मवेसी बंधे पाये गए । मामले की पड़ताल में जानकारी लगी कि स्कूल भवन में बंधे मवेशी माधवसिंह रघुवंशी के हैं ।ये वही किसान हैं जिन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि दान में दीथी ।
पड़ताल में जानकारी प्राप्त हुई, किसान ने तत्कालीन एसडीएम के अस्वासन पर तबादला भूमि समझौते (भूमि के बदले भूमि)पर स्कूल के लिए भूमि दान में दीथी ।स्कूल बनकर तो तैयार हो गया लेकिन तबादला प्रकरण कलेक्टर के कार्यक्षेत्र से बाहर होने के चलते भेजे के मामले का निराकरण नही हो सका।प्रशासन द्वारा किसान को दूसरे स्थान पर भूमि नही दिए जाने पर किसान ने स्कूल पर कब्ज़ा कर लिया । स्कूल परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत लगाया गया हेण्डपम्प मवेशियों को पानी पिलाने के उपयोग में लाया जा रहा है । पूरे मामले में गभीर बात ये है कि नवनिर्माणधीन स्कूल पर किसान के कब्जे के चलते बच्चे पुरानी जर्जर स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं ।