संदीप मेहरा – विशेष संबाददाता                       8871972050                                     

पिपरिया। बोलता शब्द का बड़ा ख़ुलासा होशंगाबाद जिले सहित पिपरिया में बड़े समय से चल रहा आईपीएल का करोड़ों खेल, जिससे कई युवा आई पी एल सट्टे में कर्ज के कारण कर चुके है सोसाइट । माननीय पुलिस अधिक्षक महोदय अरविंद सक्सेना जी कृप्या इस और ध्यान दे और पूरे नेटवर्क पर कैसे लगाम लगाये ये सोचे ताकि युवाओं का भविष्य बच सके जिससे किसी परिवार का चिराग बुझ न पाएं ताकि हर माँ की दुआ आपको लगे । हर बहन का भाई उससे कलाई पर राखी बंधवाने बाला उसकी रक्षा कर सके ।इन सटोरियों पर केसे लगाम लग सकती है। आज तक इन पर कोई कार्यवाही नही हुई हैं।इनका काम पूरा बंन्द आफिस बंद कमरे में और किराये से लिये हुए रूम में किया जाता है ।इस खेल में शहर के बड़े बड़े है खाई बाज है टॉस से लेकर हर गेंद चौके हर छक्के पर और हर टीम की जीत और हार पर लगते है हजारो ओर लाखों के दाव पहला सेशन 6 का तो दूसरा ओवर 20 ओवर होता है पहले ओवर से सुरु होता है क्रिकेट का यह काला कारोबार।