प्रदेश के कृषि मंत्री से भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात

प्रदेश की कृषि उपज मंडी एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर हुई चर्चा

शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के विषय में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की । शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनॉक 14 दिसंबर से आणंद गुजरात में चल रहा है । जिसमें आज 16 दिसंबर को देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम को स्वयं उपस्थित होकर जैविक खेती के संबध में आवश्यक जानकारी किसानों को देगें। इस जानकारी को मण्डल तक पहुचाने का दायित्व किसान मोर्चा को दिया गया है । जिसको लेकर किसान मोर्चा के द्वारा मंडल स्तर पर सामूहिक रूप से एलईडी टीवी के माध्यम से कार्यक्रम का दिग्दर्शन करते हुए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार की गई । साथ ही प्रदेश की समस्त कृषि उपज मंडी एवं कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा । सेमिनार के अंतिम दिन 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानों, वैज्ञानिकों से संवाद करेंगे। उनके संदेश को प्रदेश के किसानों तक पहुंचाने के लिए किसान मोर्चा प्रदेश के समस्त 1070 संगठनात्मक मंडल, प्रदेश की प्रत्येक मंडी और कृषि विज्ञान केंद्र में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण की व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी और उन्नत किसानों को आमंत्रित किया जाएगा। पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि किसानों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह कृषि उपज मंडी सीहोर में उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह की प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल से विस्तृत चर्चा हुई । भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से ही खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास केन्द्र ओैर मध्य प्रदेश की सरकार के द्धारा निरंतर किये जा रहे है ,जिसके बारे में समय – समय पर जानकारियां मीडिया के माध्यम से किसानों तक पहुचायी जाती है । इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा को यह दायित्व दिया गया है कि वह प्राकृतिक खेती से संबधित उसके फायदे, साधन और संसाधन के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों तक पहुचांए।