*टीकाकरण महाअभियान आज (16 दिसम्बर )*
*काटूर्न केरेक्टर का मास्क लगाकर बहरूपिये ओमिक्राॅन
का बताया सच सारिका ने*
मास्क एवं वैक्सीन ही हैं बहरूपिये वायरस से बचने के
उपाय-सारिका
टीका लगवाकर कोविड वायरस की काली नजर से बचें-सारिका
टीके के लिये आपका मौन बढ़ा सकता है एम्बूलेंस के सायरन
की आवाज -सारिका घारू
होशंगाबाद कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के
निर्देशन में आयोजित कायर्क्रम
तेजी से फैलने वाला ओमिक्राॅन ने अपना रूप भी तेज गति से बदला
है। शरीर उसका मुकाबला कर सके इसके लिये वैक्सीन की दोनो डोज का
लगा होना महत्वपूर्ण हथियार हो सकता है। यह बात भारत सरकार का
नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने टीकाकरण जागरूकता
कायर्क्रम में कही।
होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ मनोज
सरियाम के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सारिका ने कुछ बच्चों
के चेहरे पर काटूर्न कैरेक्टर के मास्क लगा कर कोविड वायरस के बदलने
वैरियन्ट को समझाया ।
सारिका ने आम लोेगों से कहा कि आज 16 दिसम्बर वैक्सीनेशन
के लिये विशेष महाअभियान है। सरकार के जीवन रक्षा करने के इस
महत्वपूर्ण प्रयास में टीके की स्वीकृति के लिये आपका मौन फिर
एम्बूलेंस के सायरन की आवाज को बढ़ा सकता है। टीके में लापरवाही
से वायरस को अपना रूप बदलने का मौका मिल सकता है।
सारिका ने कहा कि अपने परिवार, ग्राम या नगर को कोविड से बचाने
टीकाकरण के लिये सिर्फ़ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की
जिम्मेदारी न मानें । एक नागरिक के रूप में कुछ समय टीके के लिये बचे
लोगों को प्रेरित करने के लिये भी निकालें।
इस कायर्क्रम में आमलोगों को टीके की दोनो डोज समय पर लगाने
और लगवाने को प्रेरित करने का संकल्प भी सारिका द्वारा दिलाया जा रहा
है।
-सारिका घारू 9009408953