ग्राम पंचायत परसदा बना भ्रष्टाचार का घर
बोलता शब्द लाइव टीवी के लिए रायपुर
छत्तीसगढ़ से श्रीराम चौहान की रिपोर्ट
भ्रष्टाचार को उजागर करती तस्वीर
श्रीराम चौहान ✒️✒️, तिल्दा नेवरा। तिल्दा के समीप परसदा मे
दरअसल यहाँ पर काम करने के लिए खरोरा क्षेत्र के मिस्त्री व मजदूर आ रहे है। उन्ही लोगों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहाँ पर मटेरियल सामाग्री ईंट आदि भी खरोरा छेत्र से आ रहा है वह भी निम्न व घटिया स्तर के है। जिसका इस्तेमाल यहाँ काम मे किया जा रहा है। टूटे हुए व घटिया ईंट से इसका निर्माण किया जा रहा है। सीमेंट भी नही के बराबर डाली जा रही है, रेत ही रेत देखा जा सकता है।
उक्त गोठान निर्माण में इस तरह की भारी अनियमितता बरती जा रही है लेकिन कोई भी अधिकारी यहाँ झांकने तक नही जा रहे। बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि जब रोजगार ग्यारंटी योजना के तहत यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है तो बाहर वह भी खरोरा छेत्र से मजदूरों से क्यों करवाया जा रहा है। साथ ही निम्न स्तर के सामग्रियों से घटिया निर्माण की जांच क्यों नही की जा रही
इस संबंध में जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे से बात की गई तो वे निर्माण स्थल पर तत्काल एसडीओ को भेजने की बात कहि थी लेकिन शाम तक वहाँ जांच में कोई भी नही पहुँचा। वही वहाँ कार्यरत खरोरा छेत्र के मजदूरों ने बताया कि उन्हें टिल्दाडीह के पंचायत वाले ने काम करने ठेका दिया है। और वे ठेके पर यह कार्य कर रहे है। तिल्दाडीह के रोजगार सहायक संतोष वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि परसदा के उपसरपंच जो वर्तमान में सरपंच के कार्यभार देख रहे है उनके द्वारा कहने पर ही वे खरोरा छेत्र से मजदूर भेजे है।
इधर परसदा के उपसरपंच जो की सरपंच के निधन के बाद का कार्य निर्वहण कर रहे है हरिनारायण साहू को बार बार उनके मोबाइल में संपर्क करने पर भी वे उपलब्ध नही हुए। इधर ग्रामीणों से संपर्��