भोपाल *अखिल भारतीय* *पत्रकार सुरक्षा समिति म॰प्र॰ के प्रदेश अध्यक्ष सय्यद खालिद कैस ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया की समिति के आहवान पर समिति के समस्त प्रदेश, जिला, तहसील, ब्लॉक पदाधिकारीगण दिनाँक 03/05/2018 को ”अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस” के अवसर पर अपने अपने जिले ,तहसील ,ब्लॉक मे “पत्रकार सुरक्षा कानून ” की माँग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित अपने जिले के कलेक्टर /ए.डी.एम /एस.डी.एम/ तहसीलदार /नायब तहसीलदार को सौंपेंगे । तथा प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून अविलम्ब लागू कराने की माँग करेँगे ।*
*सय्यद ख़ालिद कैस ने कहा कि प्रदेश भर मे लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे चिंता का विषय हैं , पत्रकार समाज प्रदेश मे अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है ,प्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून नितांत आवश्यक होगया है ।*
*मन्दसौर के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र में नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की गोली मारकर हत्या, भिंड मे पत्रकार* *संदीप शर्मा को रेत माफिया एवम पुलिस की मिलीभगत से ट्रक से कुचल* *हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कमजोर करने का प्रयास ही तो है ।*
*प्रदेश मेँ* *भूमाफियाओं ,अपराधियों द्वारा पत्रकार बिरादरी पर हो रहे अत्याचार चिंता का विषय है ,लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला पत्रकारिता का भविष्य अंधकारमय है*।
*महाराष्ट्र मे कानून बन जाने के बाद म॰प्र॰ मे भी पत्रकार सुरक्षा कानून की नितांत आवश्यकता है ,प्रदेश सरकार को अविलम्ब* *पत्रकार सुरक्षा कानून* *बनाना चाहिये ,ताकि कलम के सिपाही सुरक्षित रह सकें ।*
*अतः अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति प्रदेश सरकार से माँग करती है कि महाराष्ट्र की तरह एमपी मे भी अविलम्ब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये ।*

*भवदीय*
*सय्यद ख़ालिद कैस*
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति*