संदीप मेहरा -88721972050

*बदलाव के इच्छुक और ईमानदार लोग आगे आएं, आम आदमी पार्टी देगी आपको मौका।

*आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चुनने के लिए वेबसाइट पर जारी किया फॉर्म*

*जुलाई अंत तक सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चुनने की कवायद शुरू*

*पिपरिया* आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आप ने बुधवार को वेबसाइट पर फार्म लॉन्च किया है। इस फार्म को डाउनलोड कर मांगी गई जानकारी देकर विधानसभा का कोई भी नागरिक (SC आरक्षित वर्ग) आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए अपनी दावेदारी कर सकता है।

पिपरिया विधानसभा क्षेत्र विकास में काफी पिछड़ा है क्षेत्र की जनता ने भाजपा कांग्रेस दोनो को देख लिया अब जनता के पास ईमानदार विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी है ।
विधानसभा चुनाव 2018 में मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं आदर्शवादी, कर्मठ और क्रांतिकारी महिला एवं पुरुषों का आह्वान करता हूं कि वे व्यवस्था परिवर्तन की इस राजनीति से जुड़ें और इसकी बागडोर संभालकर जनता के बीच जाकर जनादेश प्राप्त करें।

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। प्रदेश के 70 प्रतिशत बच्चों में खून की कमी है। 45 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जिस कारण उनका शारीरिक और मानसिक विकास अवरुद्ध हो गया है और आगे चलकर वे उत्पादन तंत्र में कोई काम नहीं कर पाएंगे। 5 किसान हर रोज आत्महत्या कर रहे हैं। बिजली 7 से 8 रुपए प्रति यूनिट मिल रही है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी है। पूरे प्रदेश में पानी के लिए जनता त्राहि त्राहि कर रही है। शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी बदहाली है और युवाओं के लिए भविष्य अंधेरा है। महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार मध्य प्रदेश में हो रहा है। ऐसे में व्यवस्था परिवर्तन बेहद जरूरी है।

उन्होंने खुशहाल और समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए आह्वान करते हुए कहा कि जो लोग बदलाव में साझीदार बनना चाहते हैं और एक खुशहाल व समृद्ध मध्य प्रदेश के सपने को साकार करना चाहते हैं, वे आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा से जुड़कर, जनता के बीच जाकर जनादेश हासिल करें। इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए लिंक से उम्मीदवार चयन प्रक्रिया का फार्म डाउनलोड करके अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह फार्म aapmpvs2018@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या फिर फार्म को भरकर *प्रभारी, प्रत्याशी चयन समिति, प्रदेश कार्यालय, आम आदमी पार्टी, 212, द्वितीय तल, हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ओल्ड सुभाष नगर, भोपाल* के पते पर भी भेज सकते हैं। फार्म में जिन सवालों के जवाब आपको लगता है कि विस्तार से देने की जरूरत है, उनके लिए अतिरिक्त कागज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी की वरिष्ठ नेता चित्ररूपा पालित के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई है। ईमेल और डाक के माध्यम से आने वाले फार्म के अलावा यह समिति हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेगी और उनकी इच्छा को जानेगी। इसके बाद सभी स्रोतों से सामने आए नामों पर प्रदेश पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर कमेटी) चर्चा करेगी और तीन नामों को केंद्रीय पीएसी के समक्ष भेजेगी। प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी ने तीन सी (C) का फार्मूला अपनाएगी। इसके तहत क्राइम, करप्शन और कैरेक्टर पर जोर होगा, यानी प्रत्याशी के खिलाफ कोई क्रिमिनल केस न हो, उस पर कोई करप्शन यानी घोटाले का आरोप न हो और उसके कैरेक्टर यानी चरित्र पर कोई दाग न हो। उन्होंने बताया कि जुलाई तक पार्टी सभी 230 विधानसभाओं पर प्रत्याशी घोषित कर देगी।

इस आयोजन में विधानसभा सचिव राजेश मालवीय,हर्षित शर्मा,पवन पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।