पिपरिया ।शहर के विभिन्न मोहल्लों में करीब 500 महीनों से घरों के अंदर घुसकर चोरी करने की वारदाते सामने आ रही थी चोरी करने वालों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय होशंगाबाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया प्रवीण कुमार कुमरे एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड सतीश कुमार अंधवान को टीम का संयुक्त नेतृत्व सौपकर इनके अधिनस्थ उप निरीक्षक तेजराज सिंह, सतीश मांझी ,रविंद्र पाराशर ,रविंद्र धुर्वे, एम एल तिवारी, श्यामसुंदर, राजकुमार शाक्य ,आरक्षक उपेंद्र, विनोद नागर, प्रकाश ,नरेश मलिक, राजेश जैन, जितेंद्र विश्वकर्मा ,को तलाश पतासी हेतु नियुक्त किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि अपराध क्रमांक 180/18 धारा 457 ,380 भारतीय दंड विधान में अज्ञात आरोपी के रूप में मुखबिर की सूचना पर एक औपचारिक बालक को अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूरे शहर पिपरिया में उसके एवं उसके दो अन्य साथियों द्वारा सरदार वॉर्ड पिपरीया में एक चोरी नर्मदा कॉलोनी में चोरी नेहरू वार्ड में चोरी बैंक कॉलोनी में चोरी जय प्रकाश वार्ड में चोरी तथा ग्राम डोकरी खेड़ा में एक चोरी करना स्वीकार किया गया है एवं चोरी किए हुए माल सोने चांदी के जेवरात दो लैपटॉप LCD मोबाइल घड़ी कैमरा एवं नगदी बाज़ार ₹700 कुल जुमला करीबन 350000 की बरामदगी कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई एवं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी अधिकारी द्वारा काफी मेहनत एवम लगन चोरियों का खुलासा किया गया ।