संदीप मेहरा पिपरिया -8871972050

पिपरिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल के टीचर श्री देवेश जी तोमर श्री डॉ मनीष जी दीक्षित, श्री साजिद खान जी एवं सुश्री फरहीन खान जी श्रीमति अभिलाषा तिवारी जी श्रीमति रुचिता अग्रवाल जी श्रीमति तरन्नुम वारसी जी के साथ अपने स्कूल से 32 बच्चे और 32 बच्चियों को मछवासा नदी पर कारसेवा के लिए लाए उनके साथ मिलकर कारसेवा की साथ ही कल देर रात अपने मायके आई जय माता दी समिति की सदस्या श्रीमति अर्चना शर्मा #अकोला_महाराष्ट्र

  1. इसके अलावा सभी समितियों के सदस्य व समाज सेवियो ने मिलकर मछवासा नदी पर कारसेवा की अंत मे नदी की पृष्ठभूमि से लेकर पानी के वर्तमान हालात पर श्री राजेन्द्र जी हरदेनिया जी ने बच्चों एवं समाज को समझाया वही अर्चना शर्मा ने सभी बच्चों से अपने पेरन्ट्स को नदी पर भेजने को कहा साथ ही बच्चों से बोला उनकी भुआ जो पिपरिया आ गई हो तो उन्हें भी कारसेवा के लिए भेजने का बोला आज प्रसाशनिक तौर पर श्री प्रदीप जी शर्मा BRC कार्यभार सम्हाल रहे थे बाकी मौजूद सभी लोग अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से कर रहे थे । चूंकि आज कमांडर श्री मदनसिंह जी रघुवंशी SDM फील्ड पर नही थे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भी उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी का भरपूर निर्वाह किया गया ।
    शहर की सभी समितियों एवं संगठनों सहयोग स्कूल, काल़ेज के छात्र छात्रा और छोटे छोटे बच्चे,वारिष्ट नागरिकगंण सर्वधर्म के लोग धार्मिक संगठन, हिन्दू उत्सव समिति, जय माता दी समिति , श्रीराम यज्ञ समिति ,जल सेवा समिति , मंगलवारा नौजवान कमेटी, फर्टिलाइजर संग व्यापारी,आर्ट आँफ लिविंग सिनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्य, हिन्दूजागरणमंच, विश्वहिंदू परिषद , भारतीय किसान संघ , बाय टीटी बाय ग्रुप,जनप्रतिनिधि , पिपरिया विधायक ,न.पा.अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष , प्रसाशनिक अधिकारी अमला नगरपालिका के कर्मचारियों , पत्रकार संघ , सहित सबका सहयोग मिल रहा है ।