Sandeep mehra -8871972050

Exif_JPEG_420

होशंगाबाद नरसिंहपुर संभाग के लोकप्रिय सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह जी शुक्रवार को पिपरिया दौरे पर रहे।

सांडिया रोड पर स्थित पासा नदी में स्कूल के बच्चों के साथ श्रमदान किया उसके बाद गर्ल्स स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया तदोपरांत शोभापुर रोड स्थित PG कॉलेज मैं खेल, सांस्कृतिक ,साहित्यिक, एन एस एस, NCC,मेधावी विद्यार्थी में चयनित प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए 

कार्यक्रम के पश्चात मंगलवारा चौराहा सुभाष चौक पर न.पा. द्वारा लगाए गए वाटर मशीन का उदघाटन किया बाद उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को लगभग 1000 गैस कनेक्शन का वितरण किया गया सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह जी का जिला अध्यक्ष श्री हरि शंकर जी जयसवाल, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ठाकुर दास जी नागवंशी, नगर पालिका परिषद के युवा नपाध्यक्ष श्री राजीव जी जयसवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अनिल साहू जी, मंडी अध्यक्ष श्री दिनेश जी पटेल,गोपाल दास दुदानी नगर मंडल,युवा मंडल सत्यम साहू एवं सभी वरिष्ठ भाजपाइयों द्वारा आदर सम्मान किया गया।
आप पार्टी के हर्षित शर्मा ने वाटर मशीन को निशुल्क चलाने संबंध में दिया ज्ञापन

सांसद महोदय जैसे ही मंगलवारा चौक पहुँचे एवं कॉइन वाटर मशीन का उदघाटन कर मंच पर जाने लगे तभी आप पार्टी के हर्षित शर्मा द्वारा सांसद महोदय को वाटर मशीन निशुल्क करने के संबंध में ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया कि पहले से ही सुभाष चौक पर पानी की पर्याप्त और निशुल्क सुबिधा होने के बाद भी कॉइन वाटर मशीन की क्या आवयश्कता

कांग्रेस पार्षदों ने आमंत्रित न करने पर किया विरोध

कांग्रेस पार्षदो द्वारा नगर पालिका के उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कार्यक्रम में न बुलाये जाने पर नाराजगी जताई एवं कार्यक्रम स्थल के सामने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाये।उन्होंने बताया कि हम 11 पार्षद कांग्रेसी है और स्वागत बैनर में हमारी फोटो तो दी गई पर कार्यक्रम में हमे उस प्रकार से बुलाया नही गया हैं। कार्यक्रम के पश्यात कांग्रेसियो को धरना देते देख सांसद जी ने बापस जाने हेतु दूसरे रास्ते से जाने लगे तब इसकी जानकारी पार्षदो को लगी तो सभी ने चौराहे पर सांसद को काले झंडे दिखाये।जिसमे पुलिस प्रसाशन द्वारा काफी मशक्कत करनी पड़ी पर कामयाब नही हुये।और सांसद जी को विरोध का सामना करना पड़ा