पिपरिया सर्रा घाट पर एसपी के विशेष उडऩदस्ते दल ने अल सुबह छापामार कार्यवाही
कार्यवाही में अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन और चार रेत से भरे डंपर जप्त कर लिए गए है। अचानक हुई इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया, इस संबंध में उडऩदस्ते के एसआई उमाशंकर यादव ने बताया कि सररा घाट रेत खदान पर पोकलेन मशीन से अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा था। और डंपरों से अवैध रेत परिवहन की तैयारी चल रही थी ,उसी दौरान छापामार कार्रवाई कर मशीन और डंपरों को जप्त कर लिया गया। मौके पर चालकों के पास रेत परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले है। जप्त वाहनों को स्टेशन रोड पिपरिया थाने में खड़ा करवाया गया है। लंबे समय तक अवैध रेत उत्खनन चलता रहता है। उसके बाद जाकर पुलिस को ही कार्यवाही करनी पड़ती है। रेत खदानों की वैधता सिर्फ खनिज विभाग के पास ही रहती है किस व्यक्ति को रेत का ठेका कितनी सीमा का दिया गया है इसका रेत खदानों पर सीमांकन तक नहीं होता है। मिलीभगत ने भी अवैध उत्खनन को काफी बढ़ावा दिया है।जब से नदियों में काम सुरु हुआ तब से से ही सुरु हो गया था रेत मिट्टी औऱ मुरम का खेल ।