करेली। संसदीय क्षेत्र नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में रेल सुविधाओं में निरंतर अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ संसदीय क्षेत्र मैं सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किए जाने लगातार बड़ी योजनाओं पर कार्य हो रहा है। क्षेत्र के संवेदनशील सांसद उदय प्रताप सिंह की पहल पर भारत सरकार द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से मध्य प्रदेश की सड़कों के सुदृढ़ीकरण व नई कनेक्टिविटी बनाने और पुरानी कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए राशि प्रदान की है। जिसमें बरेली से पिपरिया मार्ग को लगभग एक हजार करोड़ की राशि मिली है। जिससे बरेली – पिपरिया मार्ग को सुगम यातायात के लिए व्यवस्थित किया जावेगा। उक्त योजना के तहत बरेली – पिपरिया मार्ग चौंड़ा भी होगा और मार्ग के अंतर्गत जो छोटे पुल, पुलियें हैं, उनको चौंडा कर बनाने का काम होगा। साथ में जहां शार्प मोड़ हैं, उन मोड़ को सीधा करके सड़क को सुगम आवागमन के लिए तैयार किया जावेगा। जहां आवश्यकता होगी वहां कमजोर ब्रिज को तोड़कर नए ब्रिज भी बनाए जाएंगे। यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम है, जिसमें राज्य सरकारों के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना चलाई जाती है। जिसमें राज्य सरकारों का सहयोग भी रहता है। पिपरिया-बरेली मार्ग के बेहतर होने से एक्सप्रेस वे से सीधी कनेक्टिविटी होगी, जिससे लोगों को यातायात के क्षेत्र में सुविधा मिलेगी। पिपरिया के जनसेवी विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी ने इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीयजनों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

*- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने हमारे पिपरिया से भोपाल एक्सप्रेसवे को जोड़ने मार्ग को बेहतर मार्ग बनाने में मदद की है। – श्री उदयप्रताप सिंह, सांसद, नर्मदापुरम*